अगली ख़बर
Newszop

UPPSC PCS Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर-की कैसे डाउनलोड करें? देख लें सही तरीका

Send Push
UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगाने के लिए आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही पीसीएस की प्रोविजनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी करेगा। जिसे अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। जानें यूपी पीसीएस उत्तर कुंजी कब तक आ सकती है? इसका लिंक कहां और कैसे आपको मिलेगा?

UP PCS Exam 2025: आंसर-की कब आएगी?
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित की गई। जिसमें करीब 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पीसीएस प्रीलिम्स में दो पेपर हुए थे, जनरल स्टडीज और जनरल एप्टीट्यूड। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू थी। ऐसे में आंसर-की आने के बाद अभ्यर्थियों के काफी डाउट क्लियर हो जाते हैं कि उन्होंने कितने प्रश्न सही और कितने गलत किए थे। उसके हिसाब से आप अपना स्कोर भी कैलकुलेट कर पाते हैं।

पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी इस हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आयोग ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ना ही कोई तारीख आई है।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर-की कैसे देखें?
पीसीएस प्रीलिम्स आंसर-की देखने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप बाय स्टेप चरणों को फॉलो कर सकते हैं।
  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • अब आपको Notice Board सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025 Download Link जैसा लिंक नजर आएगा।
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने प्रीलि्स की आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी।
  • इसके जरिए आप अब आप अपने गलत और सही उत्तरों को चेक कर सकते हैं।

प्रोविजनल आंसर-की में अपने उत्तरों का मिलान करते हुए अगर आपको किसी भी जवाब पर संदेह होता है, तो आप उसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ऑब्जेक्शन विंडो ओपन करेगा। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी और प्रीलिम्स सरकारी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास होंगे, वो मुख्य परीक्षा के लिए सफल होंगे।

सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS 2025) की यह भर्ती 200 पदों के लिए है। जिसमें सब रजिस्ट्रार, रजिस्टार, प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट), डिस्क्ट्रिक्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर जैसे अधिकारी लेवल पद शामिल हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें