Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 20 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट पर बीजेपी सांसद के बयान से बवाल, अनुराग कश्यप पर दूसरी FIR... पढ़ें हर बड़े अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
  • अमेरिका के सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि आज ट्रंप अमेरिका में मार्शल लॉ लगा सकते हैं।
  • IIT दिल्ली में आज युवा नेतृत्व उत्सव 'यूथ स्पीक फोरम' का आयोजन।
image अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. निशिकांत दुबे के बयान से बीजेपी का किनारासुप्रीम कोर्ट पर बीजेपी नेता और सांसद निशिकांत दुबे के बयान को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। निशिकांत दुबे के बयान को लेकर कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी तक सभी विरोधी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने दुबे के बयान की कड़ी आलोचना की है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने दुबे के बयान से किनारा कर लिया है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 2. मैं झगड़े अलग रखने को तैयार हूं- उद्धव ठाकरेशिव सेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे भारतीय कामगार सेना की वार्षिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कामगार सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई काम शुरू करना आसान हो सकता है। लेकिन 57 साल की उम्र में भी उसे जारी रखना कठिन है। इस बैठक में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के साथ आने के लिए कुछ शर्तें रखीं। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' image 3. दिल्ली में बिल्डिंग ढही, 11 लोगों की मौतदिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार में एक 4 मंजिला इमारत ढह गई। सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद कुछ घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 4. अनुराग कश्यप पर मुंबई के बाद इंदौर में FIRफिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के चलते पहले मुंबई और अब इंदौर में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उनकी टिप्पणी से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' image 5. आवेश खान ने यूं दिलाई लखनऊ को जीततेज गेंदबाज आवेश खान की डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए दो रन से जीत दर्ज की। सुपर जायंट्स के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 52 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' image अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. अमित शाह ने शेयर की अपनी वेट लॉस जर्नी... क्लिक करें 2.भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार... क्लिक करें 3. धोखे से करा दिया होने वाली सास से निकाह... क्लिक करें 4. कुलभूषण जाधव मामले में बड़ा खुलासा... क्लिक करें 5. देशभर में 'संविधान बचाओ रैली निकालेगी कांग्रेस... क्लिक करें image अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. ईस्टर पर यूक्रेन में हमले नहीं करेगा रूस... क्लिक करें 2. बिहार चुनाव को लेकर JDU ने बदली पुरानी रणनीति... क्लिक करें 3. सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी... क्लिक करें 4. लद्दाख में सैनिकों को ऊंचाई पर मिलेगी 4जी/5जी सुविधा... क्लिक करें 5. राहुल खुद को नेता नहीं सत्य का मानते हैं... क्लिक करें image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now