अगली ख़बर
Newszop

Viral Video: ग्रेटर नोएडा में रेलवे क्रासिंग पार करते हुए युवक से हुई ऐसी लापरवाही, जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप उठे!

Send Push
ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल, एक युवक मोटरसाइकिल पर रेलवे क्रॉसिंग से निकल रहा होता है कि उसका संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे मोटर साइकिल रेलवे ट्रैक पर गिर जाती है।

शख्स बाइक उठाता है लेकिन तभी उसे एहसास होता है कि ट्रेन उसकी तरफ आ रही है तो वह खुद को बचाने के लिए भागता कि तब तक काफी देर हो जाती है और ट्रेन उसे काटकर आगे बढ़ जाती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप उठे।
रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल image

यह वीडियो @GreaterNoidaW नाम के X हैंडल से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा। क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर फंस गई युवक की बाइक। पोस्ट पर रेलवे सेवा की ओर से @drmncrald (डीआरएम प्रायगराज को टैग करते हुए जवाब दिया गया - संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।





क्या है पूरा मामला? image

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 3 बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास घटी। जहां एक शख्स फाटक पार करने के लिए तेज स्पीड में बाइक से पहुंचता है। वह जल्द से जल्द पटरी पार करना चाहता है। इसलिए बाइक की स्पीड बढ़ा देता है। लेकिन सड़क पर बजरी-मिट्‌टी होने की वजह से वह बाइक समेत फिसलकर सीधा ट्रैक पर गिर जाता है। फिर वह तुरंत खड़ा होता है और बाइक को उठाने लगता है। लेकिन तब तक ट्रेन आ जाती है। इसके बाद वह बाइक छोड़कर ट्रैक छोड़कर आगे की ओर भागने लगता है। तभी ट्रेन की चपेट में आ जाता है।




बेहद दर्दनाक, जल्दबाजी क्यों करनी..इस घटना पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- बेहद दर्दनाक ..जल्दबाजी क्यों करनी.. और जब बाइक गिर गई थी और ट्रेन आ रही थी तब बाइक छोड़कर दूर हट जाना चाहिए था। दूसरे ने कहा- गरीब आदमी मौत से कहां डरता है सोचा बाइक को बचा लेता हूं। इसी तरह कुछ ने लिखा - बिना फाटक वाले रेलवे लाइन कब तक...। तो कुछ ने लिखा कि मिट्टी की वजह से गिर गया। वैसे इस घटना पर आपका क्या कहना है?

​युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 साल थी। दादरी RPF इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया- एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें