वायरल CCTV फुटेज देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति खुद के इस हालत में फंसने की कल्पना भी नहीं कर सकता है। इस Reel को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना मॉर्डन इलाकों में सांड की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग उस मां की बहादुरी को सलाम करते भी नहीं थक रहे हैं।
सांड से लड़ी मां…
CCTV फुटेज की शुरुआत में महिला अपने बच्चे के साथ जा रही होती है, इतने में सांड उस पर अपने सींग से वार करना शुरू कर देता है। सांड को अटैक करता देख महिला अपने बच्चे को तुरंत छिपाने में लग जाती है, लेकिन बेकाबू हो चुका सांड महिला पर लगातार वार करता रहता है। लेकिन इस दौरान बच्चे को बचाने के चक्कर में सांड महिला को हवा में उठाकर पटक देता है और वह जमीन में गिर जाती है।
शुक्र है भगवान कि ऐसा होता है कि आसपास मौजूद लोग दौड़ते हुए आते हैं और डंडे मारकर सांड को वहां से भगा देते हैं। जिसके साथ ही करीब 21 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है और अब यूजर्स भी इस क्लिप को देखकर चौंक रहे हैं। लेकिन हर कोई मां की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।
मां तो मां होती है…
ऐसे ही थोड़ी मां को योद्धा…

मां सबसे बड़ा योद्धा होती है! इस वायरल CCTV फुटेज को देखने के बाद यूजर्स के मन में यही बात आ रही है कि मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं होता है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- इसलिए मां को योद्धा बोलते हैं। उसका मुकाबला दुनियां की कोइ ताकत नहीं कर सकती अपने बच्चों के लिए वह यमराज से भी लड़ सकती है। कमेंट सेक्शन में हर कोई मां के साहस की तारीफ करता नजर आ रहा है।
You may also like
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हुई, विपक्ष ने सीएम भगवंत मान से इस्तीफे की कि मांग
मुंद्रा ड्रग्स भंडाफोड़: 21,000 करोड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने व्यवसायी को नहीं दी राहत, जमानत याचिका खारिज
ईमेल से बम की दहशत: क्या यह कोरी अफवाह है या वास्तविक खतरा? एजेंसियां सतर्क
साढ़ेसाती का हुआ अंत 13 मई से इन 3 राशियों शुरू होंगे अच्छे दिन, सच होगा हर सपना
'ऑपरेशन सिंदूर' के गुमनाम जांबाज: वायुसेना ने साझा कीं शौर्य गाथा कहती तस्वीरें