नई दिल्लीः राजधानी में बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। इससे उमस वाली गर्मी बढ़ रही है। बुधवार को धूप भी निकली। इसकी वजह से तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। पूर्वानुमान के अनुसार अगले हफ्ते से बारिश के लौटने की संभावना है। इस हफ्ते बारिश काफी कम होगी।
हीट इंडेक्स लगातार चौथे दिन 40 डिग्री रहा
बुधवार को सुबह से ही धूप खिल गई थी। बीच-बीच में बादल भी छाए। धूप छांव के इस खेल में अधिकतम तापमान बढ़कर 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है। इस अगस्त में पहली बार तापमान सामान्य से अधिक हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। हीट इंडेक्स लगातार चौथे दिन 40 डिग्री से ऊपर रहा। यह 43.3 डिग्री रहा।
गुरुवार को हो सकती है हल्की बारिश
पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 8 से 12 अगस्त तक हल्के बादल रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार, बीते कुछ दिनों से सफदरजंग में बारिश नहीं हुई है। ज्यादातर जगहों पर शून्य बारिश हुई है। 'ब्रेक मॉनसून' को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनना जरूरी है।
हीट इंडेक्स लगातार चौथे दिन 40 डिग्री रहा
बुधवार को सुबह से ही धूप खिल गई थी। बीच-बीच में बादल भी छाए। धूप छांव के इस खेल में अधिकतम तापमान बढ़कर 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है। इस अगस्त में पहली बार तापमान सामान्य से अधिक हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। हीट इंडेक्स लगातार चौथे दिन 40 डिग्री से ऊपर रहा। यह 43.3 डिग्री रहा।
गुरुवार को हो सकती है हल्की बारिश
पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 8 से 12 अगस्त तक हल्के बादल रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार, बीते कुछ दिनों से सफदरजंग में बारिश नहीं हुई है। ज्यादातर जगहों पर शून्य बारिश हुई है। 'ब्रेक मॉनसून' को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनना जरूरी है।
You may also like
Cricket News : IND vs ENG अगर ये स्टार खिलाड़ी टीम में होता तो क्लार्क के मुताबिक नतीजा कुछ और होता
1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड: हाईकोर्ट ने स्थगित की चार दोषियों की उम्रकैद सजा
राजस्थान-महाराष्ट्र में NCB का बड़ा एक्शन, 10 फ़ार्मों में दफन ड्रग लैब्स का भंडाफोड़
चेतक और चीता होंगे रिटायर! भारतीय सेना व वायुसेना को मिलेंगे 200 नए हल्के हेलीकॉप्टर, जानें क्या होगी खासियत
कश्मीर के इस गांव को कहा जाता है 'पेंसिल विलेज', एक फ़ैसले से भविष्य पर मंडराया ख़तरा