2021 में अंग्रेजों को हराया

पहली जीत 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में मिली थी। यह पहला मौका था जब भारत ने स्वतंत्रता दिवस के दिन कोई मैच खेला था। भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराया था। यह जीत बहुत ही शानदार थी। भारत की टीम एक समय मुश्किल में थी लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर 70 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की वजह से भारत ने यह मैच 151 रनों से जीत लिया।
2019 में वेस्टइंडीज को हराया
दूसरी जीत 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में मिली थी। यह मैच 14 अगस्त को शुरू हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से यह 15 अगस्त तक चला। भारत को 256 रनों का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 114 रन बनाए और नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यह मैच और सीरीज जीत ली।
कैसा है रिकॉर्ड?

भारत ने 15 अगस्त को अब तक 6 क्रिकेट मैच खेले हैं। पहला मैच 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ था। यह टेस्ट मैच था, जो पांच मैचों की सीरीज का हिस्सा था। मैच 14 अगस्त को शुरू हुआ और 19 अगस्त को खत्म हुआ। लगातार बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जबकि भारत सिर्फ 98 रन पर आउट हो गया था।
2 जीत और 3 हार
भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने दो बार जीत हासिल की है, तीन बार हार का सामना किया है और एक बार ड्रॉ खेला है। ऐसा पहला मुकाबला 1952 में हुआ था जबकि सबसे हालिया मुकाबला 2021 में हुआ था।
You may also like
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध वरनाˈ शरीर में बन जाएगा जहर
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रात आकरˈ सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग
लाल किले से बोले पीएम मोदी, भारत खुद बनाएगा इलेक्ट्रिक बैटरी
गंभीर, हार्दिक, सहवाग और इरफान पठान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की माँ का निधन, कौन थीं जैकलिन गिज़ बेजोस, अमेज़न में कितना था योगदान