रोमांचक हुआ ओवल टेस्ट

सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। दिन के आखिरी सत्र में अंपायरों ने लाइट मीटर से प्राकृतिक रोशनी को मापने के बाद खेल को रोकने का इशारा किया। खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा।
जल्दी खत्म हुआ था खेल
इस समय जेमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जेमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था। अंपायरों ने शाम के छह बजे (स्थानीय समय) दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी। भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हैरी ब्रूक ने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी कर उन पर दबाव बना दिया। ब्रूक ने कृष्णा की गेंद पर मोहम्मद सिराज से 19 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपनी आक्रामक पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी से मैच पर टीम का दबदबा कायम किया।
जो रूट का शतक
जो रूट भी दिन के आखिरी सत्र में सीरीज में लगातार तीसरा शतक पूरा कर सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये। रूट के टेस्ट करियर का यह 39वां शतक है और वह इस सूची में सचिन तेंदुलकर (49), जैक कालिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) के बाद चौथे स्थान पर है। उन्होंने आकाशदीप (85 रन पर एक विकेट) की गेंद पर दो रन चुराकर भारत के खिलाफ अपना 13वां शतक पूरा करने के बाद हेडबैंड पहन कर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि देते हुए उंगली से आकाश की ओर इशारा किया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया कमाल

कृष्णा ने रूट के शतक पूरा होने के तुरंत बाद जैकब बेथल (पांच) को बोल्ड किया और फिर रूट को विकेट के पीछे कैच कराकर भारतीय खिलाड़ियों में जोश भर दिया। इससे पहले दिन के दूसरे सत्र में भारत के तीनों तेज गेंदबाजों पर थकान का असर दिखा जो गेंद की चमक खोने के बाद पिच से ज्यादा मदद लेने में नाकाम रहे। वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी भी असरहीन दिखी। उन्हें हालांकि ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।
You may also like
ˈपैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, किसी ने बाप को किया लिपलॉक, तो किसी ने उतार दिए कपड़े
ˈसुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
Flipkart या Amazon, कहां मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 16?
ˈChor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
जलभराव की खबरों से उतराने लगे अखबार तब डीएम निकले निरीक्षण पर