MBBS in Kyrgyzstan: भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस लाखों रुपये में है। यहां पर किसी प्राइवेट कॉलेज से MBBS करने पर एक करोड़ रुपये तक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय छात्र विदेश का रुख कर रहे हैं, जहां कम फीस में MBBS डिग्री देने वाले देशों की भरमार है। मध्य एशिया में स्थित किर्गिस्तान भी ऐसे ही देशों में से एक है। अगर आप भी किर्गिस्तान में MBBS करने की सोच रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में, किर्गिस्तान विदेश में सस्ती और मान्यता प्राप्त मेडिकल शिक्षा के लिए एक अच्छा विकल्प बन गया है। भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, किर्गिस्तान में 2024 में 16,500 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ये दिखाता है कि भारतीयों के बीच किर्गिस्तान कितना पॉपुलर है। अगर आप किर्गिस्तान से MBBS करने का मन बना रहे हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। फायदे और नुकसान दोनों को समझ लेना चाहिए। किर्गिस्तान में MBBS करने के फायदे क्या हैं? यहां पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा है कम फीस। किर्गिस्तान की फीस लगभग 3 से 6 लाख रुपये सालाना है, इसलिए यह बजट में फिट बैठता है। दूसरा फायदा यह है कि यहां कई यूनिवर्सिटीज MCI/NMC से मान्यता प्राप्त हैं। मतलब, डिग्री लेने के बाद आप भारत में FMGE परीक्षा दे सकते हैं। यहां ज्यादातर MBBS कोर्स इंग्लिश में पढ़ाए जाते हैं और एडमिशन का प्रोसेस भी आसान है। इसके अलावा NEET पास करने के बाद आप यहां की यूनिवर्सिटीज में अप्लाई कर सकते हैं। आपको अलग से कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। यहां आपको अलग-अलग देशों के छात्रों के साथ पढ़ने का मौका मिलता है, जिससे आपका अनुभव बढ़ता है। किर्गिस्तान में पढ़ते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?यहां पढ़ते वक्त कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है। जैसे कि यहां से डिग्री लेने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने के लिए आपको FMGE परीक्षा पास करनी होगी। किर्गिस्तान का मौसम भी भारत से बिल्कुल अलग है। सर्दियों में बहुत ठंड होती है, जो कुछ छात्रों के लिए मुश्किल हो सकता है। मौसम में बदलाव की वजह से परेशानी हो सकती है। खाने-पीने और रहन-सहन में भी थोड़ा बदलाव होता है। यहां की संस्कृति के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लग सकता है। क्लिनिकल प्रैक्टिस की क्वालिटी भी यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है। इसलिए यूनिवर्सिटी सोच-समझकर चुनें।
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम स्कूल क्यों नहीं आए?
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी! दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर ⤙
डेटा न होने पर क्या आप भी करते हैं पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों नहीं करना चाहिए इस्तेमाल
Jharkhand Sees 10-Degree Temperature Drop Amid Weather Shift; Yellow and Orange Alerts Issued
दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई ⤙