सुनील मिश्रा, बदायूं: समाजवादी पार्टी ने शनिवार को देश के विभिन्न न्यूज चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें बदायूं जनपद के बिसौली नगर निवासी डॉ. राकेश प्रजापति को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इसके बाद उनके उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें शुभकामनाएं और बनाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बदायूं के बिसौली नगर निवासी डॉ. राकेश प्रजापति बदायूं जिले के इकलौते किसी पार्टी से पहले प्रवक्ता बनाए गए हैं, जोकि बड़े राजनीतिक दल द्वारा उनका चयन किया गया है। राकेश प्रजापति पहले से ही समाजवादी पार्टी की पीडीए विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बेरोजगारों आदि की आवाज प्रमुखता से उठाने का दावा करते आए हैं। राकेश प्रजापति वर्तमान में एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और प्रजापति समाज के राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
इसी क्रम में सपा का पक्ष रखने के लिए विभिन्न मीडिया न्यूज पर अब्दुल हफीज गांधी कासगंज, अंकित परिहार उन्नाव, अभिषेक बाजपेई लखनऊ, अजीत यादव इलाहाबाद, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक तिवारी बलरामपुर, अतुल यादव ऋषिकेश, अजीज खान बलरामपुर, चंचल कुमार आजमगढ़, राकेश प्रजापति बदायूं समय कुल 32 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है।
बदायूं के बिसौली नगर निवासी डॉ. राकेश प्रजापति बदायूं जिले के इकलौते किसी पार्टी से पहले प्रवक्ता बनाए गए हैं, जोकि बड़े राजनीतिक दल द्वारा उनका चयन किया गया है। राकेश प्रजापति पहले से ही समाजवादी पार्टी की पीडीए विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बेरोजगारों आदि की आवाज प्रमुखता से उठाने का दावा करते आए हैं। राकेश प्रजापति वर्तमान में एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और प्रजापति समाज के राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
इसी क्रम में सपा का पक्ष रखने के लिए विभिन्न मीडिया न्यूज पर अब्दुल हफीज गांधी कासगंज, अंकित परिहार उन्नाव, अभिषेक बाजपेई लखनऊ, अजीत यादव इलाहाबाद, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक तिवारी बलरामपुर, अतुल यादव ऋषिकेश, अजीज खान बलरामपुर, चंचल कुमार आजमगढ़, राकेश प्रजापति बदायूं समय कुल 32 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है।
You may also like

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज

बेंगलुरु में ड्राइवर ने नकली ऐप से बढ़ाया किराया, यात्री ने किया खुलासा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन स्मृति मंधाना आउट हुईं




