अगली ख़बर
Newszop

अमित शाह के घर डेढ़ घंटे तक हाई लेवल मीटिंग, अब एक्शन की तैयारी, IB, NIA, NSG एक्टिवेट

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी हमले के बाद अब एक्शन की तैयारी है। गृह मंत्री अमित शाह के घर पर आज हाई लेवल मीटिंग हुई, जो पूरे सवा घंटे तक चली। इस मीटिंग में आईबी चीफ, एनआईए के डीजी के साथ ही एनएसजी के डीजी भी मौजूद थे। मीटिंग की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बैठक में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के अलावा आईबी के चीफ और गृह सचिव भी शामिल हुए। बैठक में धमाके के बाद उसकी जांच और आगे के एक्शन को लेकर एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बात हुई। माना जा रहा है कि गृह मंत्री ने सभी जांच एजेंसियों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक में सोमवार साम 7 बजे एक कार के अंदर जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद कल ही तय हो गया था कि मंगलवार की सुबह गृह मंत्री अमित शाह सभी जांच एजेंसियों के प्रमुख के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इसे देखते हुए ही आज गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मीटिंग रखी गई थी। कल हुए धमाके के बाद भी गृह मंत्री शाह घटनास्थल पर पहुंचे थे और मौके का मुआयना किया था। ब्लास्ट वाली जगह के बाद गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल भी पहुंचे थे और हमले में घायल हुए लोगों से बातचीत की थी।

लाल किले पर पहुंचे CRPF के IG
दिल्ली में 15 साल बाद इतना बड़ा धमाका
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में हुए जबरदस्त धमाके से हड़कंप मच गया। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में चल रहा है। आतंकी वारदात के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट है। दिल्ली में 14 साल बाद इतना बड़ा धमाका हुआ है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें