Next Story
Newszop

यह मेरा आखिरी दौरा… तो क्या विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बाद ही कर दिया था रिटायरमेंट का इशारा!

Send Push
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की बातें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का मूड बना लिया है। उन्होंने बीसीसीआई को इसकी जानकारी भी दे दी है। हालांकि बोर्ड नहीं चाहता कि विराट अभी टेस्ट छोड़े। बीसीसीआई के अधिकारियों ने विराट को इसपर फिर से सोचने को कहा है। अभी तक विराट ने संन्यास पर अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ही संन्यास का इशारा कर दिया था। संन्यास के बारे में बोले थे विराटऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट कोहली ने इशारा कर दिया था कि वह लंबे समय तक टेस्ट नहीं खेलेंगे। 36 साल के विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इवेंट में बात करते हुए कहा था, 'शायद मेरे पास एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करने का मौका न हो। इसलिए जो कुछ भी पहले हुआ, उस सबके साथ मैं अब ठीक हूं। सच कहूं तो रिटायरमेंट के बाद मैं क्या करूंगा, मुझे खुद नहीं पता।' विराट का टेस्ट करियर दमदारविराट कोहली ने 2008 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि टेस्ट डेब्यू के लिए उन्हें लंबे इंतजार करना पड़ा। 2011 वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था। 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट ने शतक लगाया और फिर उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2014 में उन्हें टीम की कप्तानी मिल गई थी। भारत के लिए उन्होंने अभी तक 123 टेस्ट खेले हैं। इसमें विराट के नाम 46.85 की औसत से 9230 रन हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के नाम ही टेस्ट में विराट से ज्यादा रन हैं। वह अपने करियर में 30 शतक ठोक चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके विराट टेस्ट छोड़ते हैं तो भी वनडे खेलना जारी रख सकते हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया।
Loving Newspoint? Download the app now