Sennheiser ACCENTUM Open : ऑडियो सेगमेंट के जानेमाने ब्रैंड सेनहाइजर ने अपने नए वायरलैस ईयरबड्स Sennheiser ACCENTUM Open (सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन) को भारत में लॉन्च किया है। ये ओपन-ईयर ईयरबड्स हैं, जिन्हें हाई क्वॉलिटी साउंड देने के लिए लाया गया है। कंपनी का दावा है कि इन्हें कान में लगाने के बाद यूजर को बेहतर कम्फर्ट मिलेगा और कनेक्टिविटी में भी कोई रुकावट नहीं आएगी। ये वजन में लाइटवेट हैं। इनकी फिटिंग भी अच्छी है। म्यूजिक से लेकर कॉल्स तक में इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इनके प्राइस भी अच्छे खासे हैं।
सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन की कीमत सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन ईयरबड्स को 9990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इन्हें एमेजॉन, फ्लिपकार्ट के अलावा सेनहाइजर की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। दो कलर्स- वाइट और ब्लैक में सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन को लाया गया है।
सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस ऑडियो सेगमेंट में अपनी क्वॉलिटी के लिए पहचाने वाले ब्रैंड सेनहाजर ने ‘एक्सेंटम ओपन ईयरबड्स’ को एक क्वॉलिटी प्रोडक्ट बताया है। इनमें 11एमएम के डायनैमिक ट्रांसड्यूसर हैं जो ईयर कैनाल के बाहर इस तरह से फिट हो जाते हैं कि पूरा कम्फर्ट मिलता है। दावा है कि ये ईयरबड्स कानों को थकाए बिना बैलेंस साउंड देते हैं, जिससे कई घंटों तक म्यूजिक सुनना आसान हो जाता है।
इनमें ब्लूटूथ 5.3 के मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे ईयरबड्स को कई गैजेट के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। मसलन और ब्लूटूथ आपके फोन से कनेक्ट हों और अगले ही पल लैपटॉप पर मीटिंग अटेंड करनी पड़ जाए तो ये फटाफट से कनेक्ट हो जाते हैं। दावा है कि इनमें मौजूद माइक्रोफोन्स से साफ वाइस आती है और बैकग्राउंड नॉइस को भी कम किया जा सकता है।
28 घंटों का बैटरी बैकअप बड्स का वजन सिर्फ 4.4 ग्राम है यानी ये आपके कानों में फिट होकर महसूस ही नहीं होंगे। ईयरबड्स में टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिनसे कॉल मैनेज करने के अलावा, ऑडियो और वॉल्यूम को एडजस्ट किया जा सकता है। सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन सिंगल चार्ज में साढ़े 6 घंटे चल जाते हैं। दावा है कि केस के साथ इनसे 28 घंटों का बैकअप मिल जाएगा। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इन ईयरबड्स को डेढ़ घंटे यूज किया जा सकता है।
सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन की कीमत सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन ईयरबड्स को 9990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इन्हें एमेजॉन, फ्लिपकार्ट के अलावा सेनहाइजर की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। दो कलर्स- वाइट और ब्लैक में सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन को लाया गया है।
सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस ऑडियो सेगमेंट में अपनी क्वॉलिटी के लिए पहचाने वाले ब्रैंड सेनहाजर ने ‘एक्सेंटम ओपन ईयरबड्स’ को एक क्वॉलिटी प्रोडक्ट बताया है। इनमें 11एमएम के डायनैमिक ट्रांसड्यूसर हैं जो ईयर कैनाल के बाहर इस तरह से फिट हो जाते हैं कि पूरा कम्फर्ट मिलता है। दावा है कि ये ईयरबड्स कानों को थकाए बिना बैलेंस साउंड देते हैं, जिससे कई घंटों तक म्यूजिक सुनना आसान हो जाता है।
इनमें ब्लूटूथ 5.3 के मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे ईयरबड्स को कई गैजेट के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। मसलन और ब्लूटूथ आपके फोन से कनेक्ट हों और अगले ही पल लैपटॉप पर मीटिंग अटेंड करनी पड़ जाए तो ये फटाफट से कनेक्ट हो जाते हैं। दावा है कि इनमें मौजूद माइक्रोफोन्स से साफ वाइस आती है और बैकग्राउंड नॉइस को भी कम किया जा सकता है।
28 घंटों का बैटरी बैकअप बड्स का वजन सिर्फ 4.4 ग्राम है यानी ये आपके कानों में फिट होकर महसूस ही नहीं होंगे। ईयरबड्स में टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिनसे कॉल मैनेज करने के अलावा, ऑडियो और वॉल्यूम को एडजस्ट किया जा सकता है। सेनहाइजर एक्सेंटम ओपन सिंगल चार्ज में साढ़े 6 घंटे चल जाते हैं। दावा है कि केस के साथ इनसे 28 घंटों का बैकअप मिल जाएगा। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इन ईयरबड्स को डेढ़ घंटे यूज किया जा सकता है।
You may also like
डेवाल्स ब्रेविस ने खेली साउथ अफ्रीका T20I इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 219 रनों का लक्ष्य
सेमीकंडक्टर के ग्लोबल मैप पर बड़ी ताकत बनकर उभरने की तैयारी में जुटा भारत, 4594 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: भारत के आदर्श नागरिक के तौर पर आपकी क्या-क्या जिम्मेदारियां है?
रोहित-कोहली ने छोड़ा गलत फॉर्मेट, टेस्ट नहीं वनडे को कहना चाहिए था अलविदा: आकाश चोपड़ा
Supreme Court का बड़ा फैसला, कहा-आधार कार्ड को नागरिकता प्रमाण के तौर पर नहीं किया जा सकता स्वीकार