अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ निकिता केस: भैया-भाभी के बीच में क्यों सोती थी ननद? कारोबारी की साली ने पार्थ की बहन पर लगाए आरोप

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीमेंट कारोबारी पार्थ महाना की पत्नी निकिता महाना की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मृतका के परिजनों ने अब पति पार्थ के साथ-साथ उसकी बहन श्रेया महाना पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक निकिता की बहन मुस्कान ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पार्थ की बहन श्रेया जब भी लखनऊ आती थी, तो वह अपने भाई और भाभी के बीच में सोती थी। मुस्कान ने सवाल उठाया कि आखिर कौन सी ननद ऐसा करती है? उन्होंने कहा कि यह व्यवहार बेहद अजीब था और निकिता इस बात को लेकर परेशान रहती थी।

दरअसल यह घटना 18 अक्टूबर की है, जब कृष्णानगर थाना क्षेत्र में स्थित घर में 28 वर्षीय निकिता महाना की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। मायके पक्ष ने निकिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। इसके लिए पति पार्थ महाना और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। निकिता के परिवार ने दावा किया था कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उस पर 10 से 15 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना कर रहे थे।

निकिता की बहन मुस्कान ने बताया कि घटना वाले दिन पार्थ ने उसे रात करीब 3 बजे फोन किया था। उसने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ है। उसी वक्त वीडियो कॉल पर निकिता फर्श पर बेहोश पड़ी दिखाई दी थी। मुस्कान ने आरोप लगाया कि पार्थ और उसके परिजन निकिता को समय पर अस्पताल नहीं लेकर गए थे, जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गई है।

परिवार को घटना की जानकारी सुबह करीब 7 बजे पार्थ के घर फोन करने पर मिली थी। पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि पार्थ नशे का आदी था और उसका कारोबार बर्बाद हो चुका था। इसी के चलते वह निकिता से पैसों की मांग करता था और आए दिन झगड़े करता था।

फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति पार्थ महाना को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य ससुरालजनों की भूमिका की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। इस बीच निकिता का न्याय के लिए परिवार सोशल मीडिया पर जस्टिस फ़ॉर निकिता महाना अभियान चला रहा है। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

बता दें, दिल्ली के मालवीय नगर निवासी निकिता उर्फ ट्विंकल की शादी 7 दिसंबर 2022 को कानपुर निवासी कारोबारी पार्थ महाना से जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी। दंपती लखनऊ के कृष्णा नगर सेक्टर-डी स्थित मकान में रह रहे थे, जहां यह घटना हुई थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें