नई दिल्ली: हैवेल्स इंडिया के शेयर बुधवार को शेयर मार्केट खुलने के आधा घंटे भीतर ही 4.8% गिरकर 1,585.05 रुपये पर आ गए। यह BSE पर दिन का सबसे निचला स्तर था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने Q4 के नतीजे जारी करते समय AC जैसे गर्मी के प्रोडक्ट्स की मांग को लेकर चिंता जताई थी। कंपनी को डर है कि गर्मी में बिकने वाले सामान, जैसे AC आदि की बिक्री कम हो सकती है।कंपनी ने मंगलवार को अपने Q4FY25 के नतीजे घोषित किए थे। इसमें कंपनी का शुद्ध लाभ 16.4% बढ़कर 522 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह 449 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध राजस्व इस तिमाही में 6,532 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 5,434 करोड़ रुपये से 20.2% अधिक है। इससे पता चलता है कि कंपनी के उत्पादों की मांग अच्छी है। पिछली तिमाही यानी Q3 FY25 में राजस्व 4,883 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में राजस्व में काफी सुधार हुआ है। कैसी रही कंपनी के शेयर की स्थिति?मंगलवार को BSE पर हैवेल्स इंडिया के शेयर 1% बढ़कर 1,664.75 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन बुधवार को यह मामूली गिरावट के साथ 1,656.95 रुपये पर खुले। इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। मार्केट खुलने के आधा घंटे के भीतर ही यह शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,585.05 रुपये पर आ गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया। 9:50 पर यह शेयर 2.62% की गिरावट के साथ 1,621.15 रुपये पर था। क्या कहना है एक्सपर्ट का?ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हैवेल्स इंडिया पर सकारात्मक रुख बनाए रखा है। कंपनी के Q4 FY25 के नतीजों के बाद नुवामा ने 1,890 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है। नुवामा का मानना है कि कंपनी के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं।वहीं इक्विरस कैपिटल ने हैवेल्स इंडिया पर सकारात्मक रुख दोहराया है। उन्होंने 'लॉन्ग' रेटिंग बनाए रखी है और जून 2026 के लिए लक्ष्य मूल्य 1,967 रुपये रखा है। पहले यह अनुमान मार्च 2026 के लिए 2,057 रुपये था।
You may also like
भाजपा के पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम स्थगित
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ♩
मध्य प्रदेश : पहलगाम आतंकी हमले पर बोले जीतू पटवारी- कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ
पहलगाम टेरर अटैक के बाद डीजीसीए की एडवाइजरी, एयरलाइंस से कही दो अहम बातें
एनपीएस के तहत वित्त वर्ष 2025 में प्राइवेट सेक्टर सब्सक्राइबर्स की संख्या 12 लाख के पार