एक स्टार्ट अप के सेल्स डिपार्टमेंट में काम करने वाली लड़की। कैफे चलाने वाला उसका पिता। एक मनहूस रात और बस का सफर। जल्दबाजी में बस की सीट पर छूटा उसका स्मार्टफोन और दूर पहाड़ पर एक के बाद एक 8 लाशें... आज के इस दौर में जहां हर किसी की जान उनके स्मार्टफोन में बसती है। प्राइवेट फोटोज-वीडियोज से लेकर बैंक अकाउंट और इससे भी कहीं आगे, हमारी-आपकी हर लोकेशन हमारे स्मार्टफोन में सेव है। लेकिन क्या हो, अगर यह फोन किसी ऐसे के हाथ लग जाए जो सिर्फ गुंडा-बदमाश ही नहीं, एक सीरियल किलर हो। OTT पर मौजूद यह एक ऐसे फिल्म की कहानी है, जिसे देख आप सिहर उठेंगे।
साल 2023 में रिलीज 'अनलॉक्ड' एक साउथ कोरियन साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसके डायरेक्टर किम ताए-जून हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा दी। फिल्म में चुन वू-ही, इम सी-वान और किम ही-वोन लीड रोल में हैं।
'अनलॉक्ड' की कहानी
कहानी के केंद्र में ली ना-मी नाम की एक लड़की है। वह एक जेली ड्रिंक बेचने वाली स्टार्ट-अप कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट में काम करती है। परिवार में उसके पिता हैं, जो एक कैफे चलाते हैं। एक रात ली ना-मी घर लौटते वक्त गलती से अपना स्मार्टफोन बस में ही छोड़ देती है। यह फोन ओह जुन-योंग नाम के एक लड़के के हाथ लगता है। वह एक फेक वॉइस ऐप के जरिए ली ना-मी से बात करता है और उसे अपना फोन ले जाने के लिए कहता है। यकीनन, यहां तक कहानी सीधी और सरल लगती है। लेकिन इसके बाद जो होता है, वह होश उड़ाने वाला है।
अगले दिन ली ना-मी एक फोन रिपेयर शॉप पर अपना फोन लेने आती है। उसके फोन का स्क्रीन टूटा हुआ है। वहां नकाबपोश जुन-योंग, ली ना-मी के टूटे हुए फोन की स्क्रीन को ठीक करवाता है और किसी तरह उससे स्मार्टफोन का पासवर्ड ले लेता है। वह फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल करता है, ताकि उसका क्लोन बना सके।
मासूम दिखने वाला जुन-योंग 8 और लड़कियों को बना चुका है निशाना
जुन-योंग, दिखने में भले ही मासूम लगता हो, लेकिन वह यह खेल इससे पहले आठ और लड़कियों के साथ खेल चुका है। ली ना-मी को लगता है उसे उसका फोन मिल गया है और जिंदगी सामान्य है। लेकिन फोन की क्लेनिंग करने के बाद जुन-योंग उसके पीछे परछाई की तरह पड़ जाता है। वह ली ना-मी के हर कदम, हर बात पर नजर रखने लगता है। वह कहां जाती है, क्या करती है, किससे मिलती है, कब आती है, कब जाती है, सबकुछ। जुन-योंग इन सारी जानकारियों का इस्तेमाल ली ना-मी से दोस्ती करने के लिए करता है। एक-दो बार उससे मिलता है। इधर, ली ना-मी के पिता, ली सेउंग-वू, को जुन-योंग पर शक भी होता है।
जुन-योंग को लगता है ली ना-मी के पिता के कारण उसकी चाल बिखर सकती है। इसलिए एक दिन वह चुपके से घर में घुसता है और ली ना-मी के पिता सेउंग-वू को बंधक बना लेता है।
सुदूर पहाड़ पर मिली लाश और फिर 8 हत्याओं का मकड़जाल
कहानी के दूसरे मोर्चे पर इसी दौरान, जासूस वू जी-मान है, जिसे एक सुदूर पहाड़ पर एक लाश और उससे जुड़ी हत्या का केस सौंपा जाता है। यह जांच अभी शुरू ही हुई होती है कि शक की सूई जुन-योंग की ओर मुड़ने लगती है। देखते ही देखते सात और लाशें मिलती हैं। इधर, ली ना-मी को भी एहसास होने लगता है कि उसका फोन हैक हो गया है। कहानी में आगे खतरा और रोमांच बढ़ता है। हम के सीरियल किलर के पागलपन की हद देखते हैं। कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिसे देख होश उड़ जाते हैं। मन सिहरने लगता है।
'अनलॉक्ड' का ट्रेलर
OTT पर कहां देखें कोरियन फिल्म 'अनलॉक्ड'
'अनलॉक्ड' को रॉटेन टोमेटोज़ पर 82% पॉपकॉर्न मीटर रैकिंग मिली है। जबकि IMDb पर इसकी 6.4 रेटिंग है। आप यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं।
साल 2023 में रिलीज 'अनलॉक्ड' एक साउथ कोरियन साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसके डायरेक्टर किम ताए-जून हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा दी। फिल्म में चुन वू-ही, इम सी-वान और किम ही-वोन लीड रोल में हैं।
'अनलॉक्ड' की कहानी
कहानी के केंद्र में ली ना-मी नाम की एक लड़की है। वह एक जेली ड्रिंक बेचने वाली स्टार्ट-अप कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट में काम करती है। परिवार में उसके पिता हैं, जो एक कैफे चलाते हैं। एक रात ली ना-मी घर लौटते वक्त गलती से अपना स्मार्टफोन बस में ही छोड़ देती है। यह फोन ओह जुन-योंग नाम के एक लड़के के हाथ लगता है। वह एक फेक वॉइस ऐप के जरिए ली ना-मी से बात करता है और उसे अपना फोन ले जाने के लिए कहता है। यकीनन, यहां तक कहानी सीधी और सरल लगती है। लेकिन इसके बाद जो होता है, वह होश उड़ाने वाला है।
अगले दिन ली ना-मी एक फोन रिपेयर शॉप पर अपना फोन लेने आती है। उसके फोन का स्क्रीन टूटा हुआ है। वहां नकाबपोश जुन-योंग, ली ना-मी के टूटे हुए फोन की स्क्रीन को ठीक करवाता है और किसी तरह उससे स्मार्टफोन का पासवर्ड ले लेता है। वह फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल करता है, ताकि उसका क्लोन बना सके।
मासूम दिखने वाला जुन-योंग 8 और लड़कियों को बना चुका है निशाना
जुन-योंग, दिखने में भले ही मासूम लगता हो, लेकिन वह यह खेल इससे पहले आठ और लड़कियों के साथ खेल चुका है। ली ना-मी को लगता है उसे उसका फोन मिल गया है और जिंदगी सामान्य है। लेकिन फोन की क्लेनिंग करने के बाद जुन-योंग उसके पीछे परछाई की तरह पड़ जाता है। वह ली ना-मी के हर कदम, हर बात पर नजर रखने लगता है। वह कहां जाती है, क्या करती है, किससे मिलती है, कब आती है, कब जाती है, सबकुछ। जुन-योंग इन सारी जानकारियों का इस्तेमाल ली ना-मी से दोस्ती करने के लिए करता है। एक-दो बार उससे मिलता है। इधर, ली ना-मी के पिता, ली सेउंग-वू, को जुन-योंग पर शक भी होता है।
जुन-योंग को लगता है ली ना-मी के पिता के कारण उसकी चाल बिखर सकती है। इसलिए एक दिन वह चुपके से घर में घुसता है और ली ना-मी के पिता सेउंग-वू को बंधक बना लेता है।
सुदूर पहाड़ पर मिली लाश और फिर 8 हत्याओं का मकड़जाल
कहानी के दूसरे मोर्चे पर इसी दौरान, जासूस वू जी-मान है, जिसे एक सुदूर पहाड़ पर एक लाश और उससे जुड़ी हत्या का केस सौंपा जाता है। यह जांच अभी शुरू ही हुई होती है कि शक की सूई जुन-योंग की ओर मुड़ने लगती है। देखते ही देखते सात और लाशें मिलती हैं। इधर, ली ना-मी को भी एहसास होने लगता है कि उसका फोन हैक हो गया है। कहानी में आगे खतरा और रोमांच बढ़ता है। हम के सीरियल किलर के पागलपन की हद देखते हैं। कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिसे देख होश उड़ जाते हैं। मन सिहरने लगता है।
'अनलॉक्ड' का ट्रेलर
OTT पर कहां देखें कोरियन फिल्म 'अनलॉक्ड'
'अनलॉक्ड' को रॉटेन टोमेटोज़ पर 82% पॉपकॉर्न मीटर रैकिंग मिली है। जबकि IMDb पर इसकी 6.4 रेटिंग है। आप यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं।
You may also like
India Turkiye Boycott: बायकॉट फर्जी.. पाकिस्तान समर्थक तुर्की से भारतीयों का मोह नहीं हुआ भंग, फुल सपोर्ट वाला ये डेटा कैसा?
झालावाड़ में नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, एक की मौत और दो घायल
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना-नीलम और नेहल-मालती का बड़ा झगड़ा, नॉमिनेट हुए ये 4 घरवाले, तान्या भी हुई एक्सपोज
जीआईएमएस को मेडिकल टूरिज्म और हेल्थकेयर इनोवेशन हब के रूप में किया जा सकता है विकसित : अपर मुख्य सचिव
मुंबई : बांग्लादेशी नागरिक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र बरामद