जयपुर: पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जयपुर शहर की सड़कें बुरी तरह टूट गई है। सड़कों में हजारों गड्ढे बन गए। पानी और कीचड़ भरने से आम लोगों का सड़कों से गुजरना तक मुश्किल हो गया। कई सड़कें तो जमीन में धंस गई जहां कई फीट चौड़े और गहरे गड्ढे बन गए। टूटी सड़कों से नाराज होकर जयपुर नगर निगम ग्रेटर राजीव चौधरी ने ज्योति नगर पुलिस थाने और एसीबी में परिवाद देकर एक्सईएन नितिन शर्मा सहित अन्य अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है। चौधरी का कहना है कि करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत होने के बावजूद भी लोग टूटी सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं। इससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं।
जनता से खिलवाड़, गंभीर धाराओं में दर्ज हो मुकदमा
नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि मानसून के आने से पहले जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृत किया गया था। ना तो पूरी सड़कें बनी और जहां बनी वहां घटिया निर्माण की वजह से ज्यादातर सड़कें जमींदोज हो गई। यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार है। अधिकारियों की उदासीनता और भ्रष्टाचार की वजह से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ऐसे में नगर निगम के अफसरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। चौधरी ने एसीबी, सीएजी और लोकायुक्त से जांच की मांग उठाई है।
अफसरों को गिरफ्तार किए जाने की मांगबुधवार को नेता नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी कुछ लोगों के साथ ज्योति नगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी संतरा मीणा को परिवाद दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने, सरकारी धन का दुरुपयोग करने और धोखाधड़ी कर बजट का अनुचित प्रयोग करने के मामले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जाए। साथ ही भ्रष्ट अफसरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
जनता से खिलवाड़, गंभीर धाराओं में दर्ज हो मुकदमा
नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि मानसून के आने से पहले जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृत किया गया था। ना तो पूरी सड़कें बनी और जहां बनी वहां घटिया निर्माण की वजह से ज्यादातर सड़कें जमींदोज हो गई। यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार है। अधिकारियों की उदासीनता और भ्रष्टाचार की वजह से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ऐसे में नगर निगम के अफसरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। चौधरी ने एसीबी, सीएजी और लोकायुक्त से जांच की मांग उठाई है।
अफसरों को गिरफ्तार किए जाने की मांगबुधवार को नेता नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी कुछ लोगों के साथ ज्योति नगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी संतरा मीणा को परिवाद दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने, सरकारी धन का दुरुपयोग करने और धोखाधड़ी कर बजट का अनुचित प्रयोग करने के मामले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जाए। साथ ही भ्रष्ट अफसरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
You may also like
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
जिमी किमेल के साथ 'Who Wants to Be a Millionaire' में मैट डेमन की शानदार एंट्री