पटना: बिहार केपूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार किसी 'गारंटी' की खोज में हैं। मोकामा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अनंत सिंह को टिकट मिलने में कुछ शक लग रहा है। इसलिए वो पहले सीएम नीतीश कुमार से मिले। फिर 24 घंटे बाद जेडीयू नेता ललन सिंह के पास गए। इन मुलाकातों से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या उन्हें मोकामा से टिकट मिलेगा या नहीं। या फिर किसी नेता के विरोध के चलते उन्हें किसी और सीट से लड़ाया जाएगा?
मोकामा पर जेडीयू की गारंटी चाहते हैं अनंत सिंहअनंत सिंह मोकामा सीट से हमेशा दबदबा बनाए रहे हैं। लेकिन आपराधिक मामलों के चलते उन्हें विधानसभा की सदस्यता खोनी पड़ी। अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो वो फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। लेकिन इस बार हालात पहले जैसे नहीं हैं।
क्या अब ललन सिंह तय करेंगे अनंत की गारंटी?नीतीश कुमार और ललन सिंह से मुलाकात दिखाती है कि अनंत सिंह पार्टी में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं। ललन सिंह जेडीयू के बड़े नेता हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। मोकामा उनके मुंगेर क्षेत्र में आता है। उस इलाके से आने वाले जेडीयू एक बड़े नेता लगातार अनंत सिंह का विरोध कर रहे हैं।
अनंत सिंह की सीट बदलने की सोच रही पार्टी?इन मुलाकातों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अनंत सिंह को मोकामा से टिकट मिलने का भरोसा नहीं है? क्या नीतीश कुमार ने उन्हें ललन सिंह से मिलने के लिए कहा है? या फिर उन्हें किसी और सीट से लड़ाने की बात चल रही है? मोकामा सीट पर खुलकर दावा ठोक रहे अनंत सिंह को लगता है कुछ संशय जरूर है।
मोकामा पर जेडीयू की गारंटी चाहते हैं अनंत सिंहअनंत सिंह मोकामा सीट से हमेशा दबदबा बनाए रहे हैं। लेकिन आपराधिक मामलों के चलते उन्हें विधानसभा की सदस्यता खोनी पड़ी। अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो वो फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। लेकिन इस बार हालात पहले जैसे नहीं हैं।

क्या अब ललन सिंह तय करेंगे अनंत की गारंटी?नीतीश कुमार और ललन सिंह से मुलाकात दिखाती है कि अनंत सिंह पार्टी में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं। ललन सिंह जेडीयू के बड़े नेता हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। मोकामा उनके मुंगेर क्षेत्र में आता है। उस इलाके से आने वाले जेडीयू एक बड़े नेता लगातार अनंत सिंह का विरोध कर रहे हैं।
अनंत सिंह की सीट बदलने की सोच रही पार्टी?इन मुलाकातों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अनंत सिंह को मोकामा से टिकट मिलने का भरोसा नहीं है? क्या नीतीश कुमार ने उन्हें ललन सिंह से मिलने के लिए कहा है? या फिर उन्हें किसी और सीट से लड़ाने की बात चल रही है? मोकामा सीट पर खुलकर दावा ठोक रहे अनंत सिंह को लगता है कुछ संशय जरूर है।
You may also like
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाणˈ उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Government scheme: आज इस योजना की जारी होगी पहली किस्त, किसानों को मिलेगी सौगात
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने केˈ लिए एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मानˈ बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची ससुर कोˈ देखते ही चौंकी पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर