पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से शराब लाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक पर लादकर अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही करीब 17 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद की है। इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि बैरिया क्षेत्र में पुलिस ने तीन और चार नवंबर की दरमियानी रात निरीक्षण के दौरान शोभाछपरा की तरफ से तेजी से आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने ट्रक की गति और बढ़ा दी और इसे शंकर नगर की तरफ ले जाने लगा।
एक आरोपी फरारउन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुए गोवर्धन पर्वत मंदिर के पास ट्रक को घेर लिया गया। इस दौरान ट्रक पर बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। हालांकि, पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसकी पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के जनऊपुर गांव के चन्दन सिंह यादव (32) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी। सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब बरामद की जिसकी कीमत 16 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बैरिया थाना में कुल पांच लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
(इनपुट भाषा से)
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि बैरिया क्षेत्र में पुलिस ने तीन और चार नवंबर की दरमियानी रात निरीक्षण के दौरान शोभाछपरा की तरफ से तेजी से आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने ट्रक की गति और बढ़ा दी और इसे शंकर नगर की तरफ ले जाने लगा।
एक आरोपी फरारउन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुए गोवर्धन पर्वत मंदिर के पास ट्रक को घेर लिया गया। इस दौरान ट्रक पर बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। हालांकि, पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसकी पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के जनऊपुर गांव के चन्दन सिंह यादव (32) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी। सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब बरामद की जिसकी कीमत 16 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बैरिया थाना में कुल पांच लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
(इनपुट भाषा से)
You may also like

असीम मुनीर की शातिर कूटनीति, ट्रंप की तारीफ, सऊदी का साथ... पाकिस्तान डिप्लोमेटिक वनवास से आ गया बाहर?

Shukra Transit 2025: ठीक 12 महीने बाद बृहस्पति की राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र; इन राशियों के जीवन में आएगी सुख समृद्धि

Jaipur:14 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले ड्राइवर का सनसनीखेज कबूलनामा, 'दो बार शराब पी, गुस्से में...सुनकर आप भी...

तेजस्वी यादव ने पूछा- भैया शॉपिंग करा रहे हैं क्या? अर्से बाद मिले तेज प्रताप ने कर दिया इग्नोर, ये वीडियो देखिए

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी फेल होंगे एनडीए के दावे, बनेगी महागठबंधन की सरकार: प्रमोद तिवारी




