मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। मामला लुटेरी दुल्हन से जुड़ा है, जिसने शादी के नाम पर एक युवक को ठग डाला। रुद्रपुर से कोर्ट मैरिज कर घर लौट रहे युवक को हाईवे पर ऐसा अनुभव हुआ कि उसे धोखे का पूरा एहसास हो गया।
कोर्ट मैरिज से घर लौटते वक्त हुआ ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, छजलैट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने रुद्रपुर जाकर एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान कार में दुल्हन और उसके साथ मौजूद एक महिला ने अचानक भागने का प्रयास किया। यह देखकर युवक को शक हुआ और उसने दोनों को रोक लिया।
ठगी का शिकार बना दूल्हा
युवक का कहना है कि दुल्हन और उसकी साथी महिला ने शादी से पहले ही उससे 1 लाख रुपये ले लिए थे। युवक को विश्वास था कि उसने सच्ची शादी की है, लेकिन हाईवे पर हुई इस हरकत से उसे लगा कि पूरा मामला ठगी का है। इसके बाद युवक ने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन और साथी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई। मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
शादी के नाम पर सक्रिय गैंग की आशंका
पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जो शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को फंसाकर ठगी करता है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं दुल्हन और उसकी साथी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा तो नहीं।
कोर्ट मैरिज से घर लौटते वक्त हुआ ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, छजलैट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने रुद्रपुर जाकर एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान कार में दुल्हन और उसके साथ मौजूद एक महिला ने अचानक भागने का प्रयास किया। यह देखकर युवक को शक हुआ और उसने दोनों को रोक लिया।
ठगी का शिकार बना दूल्हा
युवक का कहना है कि दुल्हन और उसकी साथी महिला ने शादी से पहले ही उससे 1 लाख रुपये ले लिए थे। युवक को विश्वास था कि उसने सच्ची शादी की है, लेकिन हाईवे पर हुई इस हरकत से उसे लगा कि पूरा मामला ठगी का है। इसके बाद युवक ने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन और साथी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई। मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
शादी के नाम पर सक्रिय गैंग की आशंका
पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जो शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को फंसाकर ठगी करता है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं दुल्हन और उसकी साथी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा तो नहीं।
You may also like
80 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ की घिनौनी हरकत, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
नेपाल का 'जेन ज़ी' आंदोलन क्या है? हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 13 लोगों की मौत
"National Herald Case" सोनिया-राहुल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दायर किया आरोपपत्र; इन नेताओं के भी नाम शामिल
शैक्षिक संस्थानों में अनियमितता और अवैध प्रवेश पर देना होगा छात्र को ब्याज सहित शुल्क : उच्च शिक्षा मंत्री
प्रयागराज में एक्वीफर मैपिंग प्रबंधन से नदियों को मिलेगा नया जीवन