Next Story
Newszop

'हाउसफुल 5' के मेकर्स को तगड़ा झटका, कॉपीराइट स्ट्राइक के कारण YouTube से हटा अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर

Send Push
'हाउसफुल 5' के मेकर्स को रिलीज से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, लेकिन अब इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसकी वजह है कॉपीराइट स्ट्राइक, जोकि मोफ्यूज़न स्टूडियोज ने किया है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने 30 अप्रैल को ही टीजर यूट्यूब पर अपलोड किया था, लेकिन अब यह उपलब्ध नहीं है।हालांकि, 'हाउसफुल 5' का 'लाल परी' गाना टी-सीरीज के चैनल पर उपलब्ध है, जिसे हनी सिंह ने गाया है। 'हाउसफुल 5' टीजर भी इंस्टाग्राम पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसे सेलेब्स ने शेयर किया था। लेकिन अब यह टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है। 'हाउसफुल 5' का टीजर प्ले करने पर एक मैसेज लिखा आता है, 'मोफ्यूजन स्टूडियोज के कॉपीराइट दावे के कारण यह वीडियो अब उपलब्ध नहीं है।' कौन है मोफ्यूजन स्टूडियोज, जिसने किया कॉपीराइट क्लेमहालांकि, इसे लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी क्लियर नहीं है कि मोफ्यूजन स्टूडियोज ने किस आधार पर कॉपीराइट क्लेम किया है। मोफ्यूजन स्टूडियोज एक इंडिया बेस्ड रिकॉर्ड लेबल है, जो दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स के गाने प्रोड्यूस करता है। 10 दिन के अंदर लाखों व्यूज, कॉपीराइट क्लेम से तगड़ा झटका'हाउसफुल 5' का टीजर रिलीज होते ही छा गया था। इसे 10 दिन के अंदर ही लाखों बार देखा जा चुका था। फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन में जुटी है, और इसी बीच कॉपीराइट स्ट्राइक से इसे तगड़ा झटका लगा है। 'हाउसफुल 5' की कास्ट, बजट और रिलीज डेट'हाउसफुल 5' की बात करें, तो यह 6 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर और नरगिस फखरी समेत कई और सितारे हैं। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। 'हाउसफुल 5' का बजट 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now