Top News
Next Story
Newszop

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पहले प्रत्याशी उतार सपा ने कांग्रेस पर बनाया दबाव, क्या बरकरार रहेगा गठबंधन

Send Push
लखनऊ: हरियाणा चुनाव परिणाम आने के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के महाराष्ट्र दौरे में पांच सीटों के ऐलान से साफ है कि सपा I.N.D.I.A. के सहयोगी दलों पर दबाव बनाना चाहती है। अखिलेश ने कहा कि सपा महाराष्ट्र में 12 सीटों पर लड़ना चाहती है। इसके लिए I.N.D.I.A. के सहयोगी दलों को प्रस्ताव दिया है। अखिलेश ने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो कुछ सीटों के साथ संतुष्ट है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में सपा के दो विधायक हैं।जानकारों के मुताबिक अखिलेश के दौरे और पांच प्रत्याशियों की घोषणा का मकसद I.N.D.I.A. को एक संदेश देना भी है। इस कदम के जरिए उन्होंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि विपक्षी दलों के बीच वोटों का बंटवारा न हो और सपा को उचित सीटें मिलें। मध्य प्रदेश और हरियाणा में कांग्रेस से मिले झटके के बाद अखिलेश इस बार बेहद सतर्क होकर कदम उठा रहे हैं। पीडीए पर सपा का फोकसमहाराष्ट्र में सपा का फोकस पीडीए पर है। यही वजह है कि अखिलेश ने उन्हीं जगहों से चुनाव प्रचार शुरू किया है, जहां अल्पसंख्यक आबादी अधिक है। सपा मुखिया ने दो दिन के दौरे में मालेगांव और धुले में जनसभाएं की। शनिवार को धुले में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश ने कहा कि सपा उन सीटों पर लड़ना चाहती है, जहां उसकी स्थिति मजबूत है।सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि ‘हमने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है ताकि उन्हें (एमवीए को) पता चले कि हम यहां मजबूत हैं, वरना वे हमें बैठक में बताएंगे कि आपका उम्मीदवार बहुत मजबूत नहीं है। हमने यह दिखाया है कि हम वे सीट मांग रहे हैं, जहां हम मजबूत हैं।’ इन पांच प्रत्याशियों की घोषणासपा ने धुले शहर से इरशाद जहागीरदार, भिवंडी पूर्व से मौजूदा विधायक रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी और मालेगांव सेंट्रल से शान-ए-हिंद की उम्मीदवारी की घोषणा की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी शिवाजीनगर-मनखुर्द सीट से मौजूदा विधायक हैं।
Loving Newspoint? Download the app now