इंदौर: राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम समेत पांच आरोपियों पर आरोप तय हो गए हैं। पुलिस की चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने राजा की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की पूरी कोशिश की थी। राजा रघुवंशी केस में सबसे अहम कड़ी दाओ है, इसी से राजा की हत्या की गई थी। चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि आखिर कैसे आरोपियों ने हत्या के बाद दाओ से खून के निशान मिटाए थे।
जंगली घास से साफ किया था दाओदरअसल, आमतौर पर हत्या के बाद अपराधी खून के निशान मिटाने के लिए उसे कपड़े से पोंछ देते हैं या फिर पानी से धो देते हैं। मगर सोनम और उसके सहयोगियों ने इसके लिए शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया है। दाओ पर लगे खून के धब्बे को हटाने के लिए कागज और कपड़े का नहीं, जंगली घास का इस्तेमाल किया था। खून को जंगली घास से ही साफ किया था। आसपास में वहां काफी जंगली घास उगे थे।
प्रेमी राज कुशवाह के संपर्क में थी सोनमचार्जशीट में यह बात सामने आई है कि शादी के बाद सोनम रघुवंशी लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी। वह मायके जाने के बाद राज कुशवाहा के साथ लगातार राजा की हत्या की प्लानिंग करती रही। वह आरोपियों से एक कैफे में मीटिंग भी की थी, जिसका घटना के बाद सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।
दाओ से ही किया था सिर पर वारवहीं, सोनम के सामने उसके सहयोगियों ने राजा के सिर दाओ से वार किया था। सिर पर वार विशाल चौहान ने किया था और आनंद कुर्मी ने कंधे और गर्दन पर वार किया था। सोनम उस समय दूर से सारी चीजें देख रही थी। वह घटना के समय टॉयलेट के बहाने वहां से दूर चली गई थी। शव को खाई में फेंके जाने के बाद वह आई थी।
दाओ से ही तोड़ा फोनशव को नीचे फेंकने के बाद सोनम रघुवंशी ने उसी दाओ से राजा रघुवंशी का फोन तोड़ दिया था। फोन को तोड़ने के बाद उसे भी नीचे फेंक दिया था। वहीं, आकाश कुर्मी ने खूनी से सनी शर्ट को उतारकर वहीं पर खाई में फेंक दिया था। इसके बाद सोनम रघुवंशी मरूम रंग का बुर्का पहनकर वहां से भाग निकली।
गौरतलब है कि इस मामले में पांच लोगों पर आरोप तय हो गए हैं। बाकी तीन अन्य आरोपियों पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल होंगे। साथ ही शिलांग कोर्ट में अब केस पर सुनवाई होगी। मामले में 10 नवंबर को राजा रघुवंशी के भाई की गवाही है।
जंगली घास से साफ किया था दाओदरअसल, आमतौर पर हत्या के बाद अपराधी खून के निशान मिटाने के लिए उसे कपड़े से पोंछ देते हैं या फिर पानी से धो देते हैं। मगर सोनम और उसके सहयोगियों ने इसके लिए शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया है। दाओ पर लगे खून के धब्बे को हटाने के लिए कागज और कपड़े का नहीं, जंगली घास का इस्तेमाल किया था। खून को जंगली घास से ही साफ किया था। आसपास में वहां काफी जंगली घास उगे थे।
प्रेमी राज कुशवाह के संपर्क में थी सोनमचार्जशीट में यह बात सामने आई है कि शादी के बाद सोनम रघुवंशी लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी। वह मायके जाने के बाद राज कुशवाहा के साथ लगातार राजा की हत्या की प्लानिंग करती रही। वह आरोपियों से एक कैफे में मीटिंग भी की थी, जिसका घटना के बाद सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।
दाओ से ही किया था सिर पर वारवहीं, सोनम के सामने उसके सहयोगियों ने राजा के सिर दाओ से वार किया था। सिर पर वार विशाल चौहान ने किया था और आनंद कुर्मी ने कंधे और गर्दन पर वार किया था। सोनम उस समय दूर से सारी चीजें देख रही थी। वह घटना के समय टॉयलेट के बहाने वहां से दूर चली गई थी। शव को खाई में फेंके जाने के बाद वह आई थी।
दाओ से ही तोड़ा फोनशव को नीचे फेंकने के बाद सोनम रघुवंशी ने उसी दाओ से राजा रघुवंशी का फोन तोड़ दिया था। फोन को तोड़ने के बाद उसे भी नीचे फेंक दिया था। वहीं, आकाश कुर्मी ने खूनी से सनी शर्ट को उतारकर वहीं पर खाई में फेंक दिया था। इसके बाद सोनम रघुवंशी मरूम रंग का बुर्का पहनकर वहां से भाग निकली।
गौरतलब है कि इस मामले में पांच लोगों पर आरोप तय हो गए हैं। बाकी तीन अन्य आरोपियों पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल होंगे। साथ ही शिलांग कोर्ट में अब केस पर सुनवाई होगी। मामले में 10 नवंबर को राजा रघुवंशी के भाई की गवाही है।
You may also like

ऑपरेशन सिंदूर के सबक को थिएटर प्लान में किया जाएगा शामिल, CDS अनिल चौहान बोले- 90% काम पूरा

यूपी वालों जरा ध्यान दीजिए! 8 से 11 नवंबर तक नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री, जानिए क्यों लिया गया फैसला

क्या H-1B वीजा वाले अमेरिका में नौकरी बदल सकते हैं? जानिए क्या कहते हैं USCIS के नियम

आज का राशिफल : 05 नवंबर 2025

हरी मिर्चˈ काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम﹒




