अगली ख़बर
Newszop

Multibagger Stock: 95 पैसे के शेयर ने बना दिया करोड़पति, रोजाना छू रहा अपर सर्किट, दो महीने में डबल रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। वहीं कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने गिरते मार्केट में भी निवेशकों को मुनाफा दिया। इन्हीं एक शेयर स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड (Swadeshi Industries and Leasing Ltd) का है। यह शेयर पिछले काफी समय से अपर सर्किट छू रहा है। सोमवार को भी इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह दोपहर 12 बजे 97.98 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। एक समय इसकी कीमत एक रुपये से कम थी।

यह शेयर पिछले काफी समय से मल्टीबैगर बना हुआ है और निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है। इसमें लगातार तेजी आ रही है। यह शेयर दो महीने से कुछ ज्यादा समय में ही दोगुना रिटर्न दे चुका है। 20 अगस्त को इसकी कीमत 47.51 रुपये थी। अब यह शेयर करीब 98 रुपये (97.98 रुपये) पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में देखें तो इसने करीब ढाई महीने में निवेश की रकम को दोगुना कर दिया है।


6 महीने में धांसू रिटर्नयह शेयर 6 महीने में निवेशकों को धांसू रिटर्न दे चुका है। 6 महीने पहले यह शेयर 10.74 रुपये का था। अब इसकी कीमत 97.98 रुपये है। ऐसे में इसने 6 महीने में 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वह रकम बढ़कर 9 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती। यानी आपको 6 महीने में एक लाख रुपये के निवेश पर 8 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।

एक साल में भर दी झोलीइस शेयर ने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। एक साल पहले इसकी कीमत 2.66 रुपये थी। अब यह शेयर 97.98 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस प्रकार देखें तो इस शेयर ने एक साल में 3500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी इसने एक साल में एक रुपये के निवेश को 36 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। निवेशकों को एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 35 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है।



कितने समय में बनाया करोड़पति?स्वदेशी इंडस्ट्रीज के शेयर ने मात्र 52 महीने में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 18 जून 2021 को इस शेयर की कीमत मात्र 95 पैसे थी। अब यह 97.98 रुपये रुपये पर पहुंच गया है। यानी करीब 52 महीने में यह शेयर निवेशकों को 10000% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। 52 महीने पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें