ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी के कीचड़ से भरे पानी में कूदने का प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटा हाथी पानी में अपने दो पैरों से कूदने की कोशिश करता दिखता है, जैसे उसे स्विमिंग करनी है। ये देखने में काफी मजेदार लगता है।
स्विमिंग करने पानी में कूदा नन्हा हाथी
इंस्टाग्राम पर 'टस्कर शेल्टर' नाम के पेज ने इस प्यारे वीडियो को शेयर किया है। इसमें एक छोटा हाथी उथले पानी में अपने दो पैरों से कूदने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन बैलेंस नहीं बना पाता और सीधे कीचड़ में गिर जाता है।
इस छोटे हाथी की भोली और मजेदार कोशिश लोगों का दिल जीत रही है। जैसे ही वह जोश में छलांग लगाता है, उसकी मस्ती और एनर्जी साफ नजर आती है। इसके बाद वह अचानक फिसल जाता है और कीचड़ में गिर जाता है, जो काफी मजेदार लगता है। उसकी छलांग और मासूम सी फिसलन ने व्यूअर्स को हंसा दिया और मन मोह लिया।
देखें वायरल वीडियो
वीडियो को @tuskershelter नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स कर प्यार दिखाया है। । नन्हे हाथी की मासूमियत और मस्ती भरी हरकतों ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है
'इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज'

एक यूजर ने लिखा, 'नन्हा हाथी इस वक्त इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज हैं।' दूसरे ने कहा, 'जिस तरह वह एक बच्चे की तरह पानी में कूदा, उसने मेरा दिन बना दिया।' एक और ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि उनके चेहरे के हावभाव कितने इंसानों जैसे होते हैं।' एक और कमेंट था, 'जब भी उदास होता हूं, यह वीडियो फिर से देख लेता हूं।'
You may also like
Health Tips- क्या आप बार बार उंगलियां चटकाते हैं, तो हो सकती हैं ये बीमारियां
Child Care Tips- बच्चों के होंठों पर लिपस्टिक लगाने के नुकसान जानकर हैरान हो जाएंगे आप, आइए जानें
Health Tips- ब्रश करने के बाद तुरंत चाय पीने से दातों पर क्या होता हैं असर, जानिए इनके बारें में
Sports News- इन भारतीय खिलाड़ियों ने रचाई गर्लफ्रेंड से शादी, जानिए इनके बारे में
Health Tips- लगातार 7 दिन लहसुन खाने से स्वास्थ्य पर क्या होता हैं असर, जानिए पूरी डिटेल्स