Next Story
Newszop

दिनेश कार्तिक को क्रिकेट का बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस कहिए जनाब! इस भविष्यवाणी पर हंसे थे लोग, अब शर्मिंदा होंगे

Send Push
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई। 2 मैच इंग्लैंड ने जीते, 2 भारत ने जीते जबकि 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी ने 6 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मोहम्मद सिराज ने भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। सिराज ने पूरे टेस्ट में 9 विकेट लिए।



विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बिना भारतीय टीम इस इंग्लैंड दौरे पर गई थी। युवाओं की इस टीम पर किसी को भी भरोसा नहीं था। सबका यही मानना था कि भारत यह सीरीज बुरी तरह हार जाएगा। लेकिन, भारतीय टीम ने सबको हैरान कर दिया। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए किसी जीत से कम नहीं थी।



कई पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को किया था बैक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के अलावा, तकरीबन हर किसी ने इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को बैक किया था। हालांकि, क्लार्क का मानना था कि यह सीरीज भारत 3-2 से जीतेगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, नासिर हुसैन और एलिस्टर कुक का मानना था कि इंग्लैंड 3-1 से जीतेगी। वहीं ग्रीम स्वान (4-1), जोस बटलर (4-1), डेविव ल्योड (4-1) और फिल टफनेल (3-1) ने भी इंग्लैंड के हक में इस सीरीज को बताया। आकाश चोपड़ा और डेल स्टेन का मानना था कि इंग्लैंड यह सीरीज 3-2 से जीतेगा। लेकिन, यह सभी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। सिर्फ दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी सही साबित हुई। कार्तिक ने जो कहा, वही हुआ।



दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी सचरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटोर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने भविष्यवाणी की थी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ होगी। उनकी प्रिडिक्शन सही साबित हुई। 40 साल के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं।
Loving Newspoint? Download the app now