पणजी : गोवा में उत्तर प्रदेश के एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वाराणसी का रहने वाला परिवार, छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गया था। आरोप है कि एक लोकप्रिय रेस्टोंरेंट में कुर्सी और बचे हुए ड्रिंक को लेकर हुई गलतफहमी के चलते मैनेजर और कुछ बाउंसरों ने परिवार के लोगों को पीटा। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
ड्रिंक और कुर्सी को लेकर हुई थी गलतफहमी
परिवार के एक सदस्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक बाउंसर ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनकी शर्ट खींचने की कोशिश की, जबकि उनके भाई को लोहे की रॉड से मारा गया। पुलिस के अनुसार, वाराणसी से आया यह परिवार शनिवार रात करीब 11:30 बजे एक बीच के पास स्थित लोकप्रिय क्लब में खाना खाने गया था। पुलिस शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि रेस्टोरेंट में घुसने के बाद उन्होंने एक टेबल बुक की। उनकी टेबल के बगल वाली टेबल पर ही कुछ खाना और ड्रिंक बचा हुआ था, जो किसी और ग्राहक का था और वह रेस्टोरेंट से जा चुका था। पुलिस ने बताया कि उनके परिवार का एक सदस्य देर से रेस्टोरेंट में पहुंचा और उसने गलती से मान लिया कि परिवार ने दोनों टेबल बुक की है और उसने पास वाली टेबल से बचा हुआ ड्रिंक उठा लिया।
रेस्टोरेंट के मैनेजर ने गाली-गलौज और मारपीट की
परिवार ने शिकायत में बताया कि जैसे ही यह हुआ, रेस्टोरेंट का मैनेजर उनकी टेबल पर आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने कहा कि वह परिवार को बाहर फेंक देगा। परिवार ने शिकायत में बताया कि उन्होंने मैनेजर से माफी मांगी और कहा कि बचे हुए ड्रिंक का बिल वह उनके बिल में जोड़ दें और वे उसका भी भुगतान कर देंगे। परिवार ने बताया कि रात करीब 2 बजे जब वे सभी जाने लगे तो परिवार के एक सदस्य ने गलती से कुर्सी को धक्का दे दिया। जिसके बाद मैनेजर फिर से उनपर चिल्लाने लगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैनेजर, एक वेटर और कुछ बाउंसर वहां आ गए और परिवार के एक सदस्य को मुक्कों और थप्पड़ों से पीटना शुरु कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार के पास पहुंचे तो एक बाउंसर ने उनके भाई को छाती और पीठ पर लोहे की रॉड से मारा और उनका चश्मा तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो बाउंसर ने उनकी टी-शर्ट खींचने की कोशिश की और उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बहन को भी धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गईं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

करोड़ों कीˈ कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

ये भविष्यवाणीˈ टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार




