जींद : हरियाणा के जींद में एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे लटकते शव मिला है। घटना विश्वकर्मा कॉलोनी की है। कहा जा रहा है कि युवती ने कथित रूप से आत्महत्या की है। खास बात है कि युवती की यह अरेंज मैरेज नहीं थी। उसने लगभग 20 दिन पहले घरवालों की मर्जी के बगैर लव मैरिज की थी। उसकी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला के घरवालों ने उसकी ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना ( 23 ) ने शनिवार की शाम संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।
दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोपफंदा चुन्नी से बनाया गया था। वह पंखे से लटकी हुई थी। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रिश्ते की नहीं बनी थी बातशहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित नफीस और मृतका अलीना की कुछ माह पहले रिश्ते की बात चली थी। किसी कारणवश बात सिरे नहीं चढ़ी। बावजूद इसके नफीस और अलीना के तार आपस में जुड़ गए। लगभग 20 दिन पहले अलीना ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नफीस ने प्रेम-विवाह कर लिया था।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना ( 23 ) ने शनिवार की शाम संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया।
दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोपफंदा चुन्नी से बनाया गया था। वह पंखे से लटकी हुई थी। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
रिश्ते की नहीं बनी थी बातशहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित नफीस और मृतका अलीना की कुछ माह पहले रिश्ते की बात चली थी। किसी कारणवश बात सिरे नहीं चढ़ी। बावजूद इसके नफीस और अलीना के तार आपस में जुड़ गए। लगभग 20 दिन पहले अलीना ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नफीस ने प्रेम-विवाह कर लिया था।
You may also like
दार्जिलिंग तबाही के बीच ममता बनर्जी पर भाजपा का तीखा हमला, अमित मालवीय बोले– मृत्यु और विनाश का कोई असर नहीं उन पर
बच्चों के दिल पर गहरा असर डालने वाले शब्दों से बचें
दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से` पहले ही Rahul-Tejashwi में दरार? जानिए वजह
Health Tips- खाली पेट कद्दू का सेवन होता हैं फायदेमंद, जानिए इसके शानदार फायदे
Sleep Tips- समय पर सोने से स्वास्थ्य को मिलते हैं य फायदे, आइए जानते इनके बारे में