अमितेश सिंह, बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बार फिर पश्चिम बंगाल का मुद्दा उठा है। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का वक्फ कानून लागू हो चुका है। बंगाल को भी इसे मानना पड़ेगा। यह कानून गरीब मुस्लिमों के हित में है। इससे वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने वालों की मुश्किलें बढ़ेंगी। रविवार को बलिया के चौकियामोड़ में सुभासपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में ओपी राजभर ने कहा कि वक्फ कानून से वही लोग घबरा रहे हैं, जिन्होंने इसकी जमीनों पर कब्जा किया है। मंत्री राजभर ने अभी कहा कि नए कानून के तहत वक्फ से जुड़े विवाद के मामलों को न्यायालय में चुनौती दी जा सकेगी। पहले यह व्यवस्था नहीं थी। महिलाएं भी होंगी शामिलओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नया कानून आने से वक्फ कमिटी में महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। यह कानून गरीब मुस्लिमों के भले के लिए है। उन्होंने बंगाल की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र का कानून सर्वोपरि है। इसे लागू करना हर राज्य की जिम्मेदारी है। पश्चिम बंगाल कोई अलग नहीं है। बैठक में राजभर ने ग्राम पंचायतों और ग्राम सचिवालयों के जरिए जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की। ओपी राजभर ने बैठक में कहा कि 246 योजनाओं का लाभ जनता को आसानी से मिल रहा है, जिसमें पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी जैसे सेवाएं शामिल हैं। 60 प्रतिशत पंचायत सहायक प्रशिक्षित हो चुके हैं। गांवों में जल निकासी के लिए नालियों और सोख्तों का निर्माण तेजी से हो रहा है।
You may also like
वित्त वर्ष 2026 में भारत में ट्रैक्टरों की बिक्री 9.75 लाख यूनिट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने की उम्मीद
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होने के कारण दूल्हे ने अपने परिवार के साथ विवाह स्थल तक पैदल ही यात्रा करने का किया फैसला
इंडियन बैंक कर्मचारियों ने मांगाें काे लेकर किया प्रदर्शन
देवरिया: प्रेमी भांजे संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सूटकेस में भर 60 किमी दूर फेंका
कौन है JD Vance की पत्नी Usha Vance ? इस रिपोर्ट में जाने उनके इंडियन कनेक्शन से जुड़ी 10 बातें