सुधांशु मिश्रा, हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो साल पहले मार्केट जाने के लिए निकली घर की बहू की तलाश पूरी हो गई है। दुख की बात यह है कि उसका केवल कंकाल ही एक कुएं से बरामद हुआ है। शादीशुदा युवती के पास गलती से आए रॉन्ग नंबर फोन कॉल के बाद से मुस्लिम युवक से चक्कर चलने लगा। फिर वह उसके साथ भाग तो गई लेकिन बाद में जान से हाथ धो बैठी। आइए ये पूरा मामला समझते हैं।
हरदोई की संडीला कोतवाली क्षेत्र में दो साल पहले गायब हुई महिला 30 वर्षीय सोनम के अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए इस कांड में शामिल मुस्लिम परिवार के समीदुल और उसके पिता अयूब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतका का कंकाल बरामद कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी मसीदुल अभी फरार है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2023 को गंगाराम ने अपनी बहू सोनम के अपहरण की रिपोर्ट संडीला कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहू सोनम घर से बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
दो साल में 6 विवेचक बदले
दो साल तक चली मामले की जांच के दौरान छह विवेचक बदले। पुलिस का पहले यह मानना था कि महिला अपनी मर्जी से किसी के साथ चली गई है। जून 2025 में यह विवेचना सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई। सीओ ने नए सिरे से जांच शुरू की तो सोनम के फोन की आखिरी काल माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के साथ मिली, जिसके बाद पुलिस ने मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
रॉन्ग नम्बर से शुरू हुई बातचीत
पुलिस की सख्ती पर आरोपियों ने सारा राज उगल दिया। दरअसल सोनम और मुख्य आरोपी मसीदुल की बात सबसे पहले एक रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी। किसी और को किया जा रहा कॉल गलती से सोनम को मिल गया। जिसके बाद दोनों में अक्सर बात होने लगी। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया।
ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम अपने घर से भागकर मसीदुल के साथ दिल्ली चली गई। कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन फिर उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते दिल्ली से लौटने के बाद मसीदुल ने सोनम की हत्या की प्लानिंग बनाई जिसमें उसके भाई और पिता ने साथ दिया।
कुएं में फेंका शव
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि आठ अगस्त 2023 को बेटों और पिता, तीनों ने मिलकर सोनम की हत्या की थी और शव को गांव के बाहर झाड़ियों के बीच स्थित एक सूखे कुएं में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस उस कुएं पर पहुंची और शव को निकालने के प्रयास में जुट गई।
कुएं में पहले मिला अजगर
पुलिस को कुएं के अंदर एक अजगर दिखाई दिया जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया जिसने अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कुएं से सोनम का कंकाल, कपड़े, सैंडल और अन्य सामान बरामद किए गए, जिन्हें मृतका के परिजनों ने देखा और उसे सोनम का ही बताया।
भाई और पिता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अयूब और समीदुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी मसीदुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं।
हरदोई की संडीला कोतवाली क्षेत्र में दो साल पहले गायब हुई महिला 30 वर्षीय सोनम के अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए इस कांड में शामिल मुस्लिम परिवार के समीदुल और उसके पिता अयूब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतका का कंकाल बरामद कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी मसीदुल अभी फरार है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2023 को गंगाराम ने अपनी बहू सोनम के अपहरण की रिपोर्ट संडीला कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहू सोनम घर से बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
दो साल में 6 विवेचक बदले
दो साल तक चली मामले की जांच के दौरान छह विवेचक बदले। पुलिस का पहले यह मानना था कि महिला अपनी मर्जी से किसी के साथ चली गई है। जून 2025 में यह विवेचना सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई। सीओ ने नए सिरे से जांच शुरू की तो सोनम के फोन की आखिरी काल माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के साथ मिली, जिसके बाद पुलिस ने मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
रॉन्ग नम्बर से शुरू हुई बातचीत
पुलिस की सख्ती पर आरोपियों ने सारा राज उगल दिया। दरअसल सोनम और मुख्य आरोपी मसीदुल की बात सबसे पहले एक रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी। किसी और को किया जा रहा कॉल गलती से सोनम को मिल गया। जिसके बाद दोनों में अक्सर बात होने लगी। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया।
ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम अपने घर से भागकर मसीदुल के साथ दिल्ली चली गई। कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन फिर उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते दिल्ली से लौटने के बाद मसीदुल ने सोनम की हत्या की प्लानिंग बनाई जिसमें उसके भाई और पिता ने साथ दिया।
कुएं में फेंका शव
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि आठ अगस्त 2023 को बेटों और पिता, तीनों ने मिलकर सोनम की हत्या की थी और शव को गांव के बाहर झाड़ियों के बीच स्थित एक सूखे कुएं में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस उस कुएं पर पहुंची और शव को निकालने के प्रयास में जुट गई।
कुएं में पहले मिला अजगर
पुलिस को कुएं के अंदर एक अजगर दिखाई दिया जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया जिसने अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कुएं से सोनम का कंकाल, कपड़े, सैंडल और अन्य सामान बरामद किए गए, जिन्हें मृतका के परिजनों ने देखा और उसे सोनम का ही बताया।
भाई और पिता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अयूब और समीदुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी मसीदुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं।
You may also like
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: DA-DR में 3% की बढ़ोतरी, जानें कब से लागू!
बांग्लादेश के लिए अब कभी नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन, खेल सलाहकार का बड़ा बयान
पत्नी के नहाने का Video बना` रहा` था शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
श्रेयस अय्यर को अब वापसी से कोई नहीं रोक सकता... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 गेंद में ठोका शतक, टीम इंडिया का बुलावा तय
बच्चन परिवार की पहली फिल्म: 17 साल पुरानी 'सरकार राज'