लखनऊ: एक्सपो में डीसीआर सोलर पैनल, टॉपकॉन समेत यूपी की टॉप कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट शोकेस किए हैं। डीसीआर (DCR) सोलर पैनल का मतलब है डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट सोलर पैनल। टॉपकॉन (TOPCon) लेटेस्ट सोलर पैनल टेक्नॉलजी है। इस सोलर पैनल की खास बात यह कि यह हाफ कट है, अगर किसी भी सेल पर छाया पड़ती है तो सिर्फ वह सेल काम करना बंद कर देगा बाकी सोलर पैनल जिस पर सूरज की रोशनी पड़ रही होगी वह इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करता रहेगा। पीएम घर सूर्य योजना को ध्यान में रखते हुए यूपी की कुछ टॉप कंपनियों ने इसकी शुरुआत की है। इनमें से लुमिनस, सनोरा अपने डीसीआर, टॉपकान सोलर पैनल के साथ एक्सपो में उतरी हैं। घर बैठे सर्विस का दावाएक्सपो में आए इएन आईकॉन के भी प्रोडक्ट हैं। इनमें क्यूआर कोड से उपभोक्ता डायरेक्ट कंपनी से ऑनलाइन जुड़ सकता है। खराबी आने पर सात दिनों के अंदर कंपनी उपभोक्ता को उसकी परेशानी से छुटकारा दिलाएगी। वहीं इस्ट्रन आटो ऐंड पॉवर ने गरीबों के लिए सोलर पैनल लॉन्च किया है। इसकी कीमत चार से पांच हजार तक है। इसमें एक पांच सौ का अलग से कंट्रोलर लगाना होगा। इससे एक बल्ब और पंखा चल सकता है। इवाल्व की देशी हाइब्रिड बैटरी और सोलर पैनल ऑनग्रिड और ऑफग्रिड दोनों तरह से काम करेगी। हस्क नेचर ने बीम की लांचिंग एक्सपो में की। हस्क की चीफ कमर्शल ऑफिसर अनुभा शुक्ला ने बताया कि बीम का मकसद घरेलू सोलर उपभोक्ताओं को घर बैठे सर्विस उपलब्ध कराना है। एक्सपो में नेडा के काउंटर पर सोलर से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।
You may also like
टोटो चालक का क्षत-विक्षत शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, अब 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे विश्वविद्यालों के डेमोंस्ट्रेटर
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी दावों की बाढ़, पीआईबी फैक्ट चेक ने झूठ का किया पर्दाफाश
सूरजपुर : महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस
आतंकवाद के खात्मे और भारतीय सेना की सफलता के लिए केदारनाथ में रूद्राभिषेक