Next Story
Newszop

देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत

Send Push
देवघरः बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एक माह तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अंतिम दिन मेला के सफलता पूर्वक समापन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की ओर से बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की गयी, जिसके पश्चात अर्घा हटाया गया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में इस वर्ष भी अनगिनत कांवड़ियों ने हाज़िरी लगाई है। एक माह तक चलने वाले मेले में आस्था, विश्वास, निष्ठा और श्रद्धा के कई रंग और रूप देखने के पश्चात आज विधिवत पूजन कर समापन किया गया। इस साल करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने क् अनुमान है।



अरघा हटा,स्पर्श पूजा शुरू हुई

एक महीने तक चले राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन पश्चात बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा कर नमन कर आभार व्यक्त किया। साथ ही आज से अर्घा हटा दिया गया और स्पर्श पूजा शुरू हो गई। इसके अलावा अर्घा हटने के पश्चात सरदार पंडा ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को पूरे विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा कराई, जिसके बाद उपायुक्त ने मेला के सफल व बेहतर तरीके से संपन्न होने के लिए बाबा को नमन कर आभार जताया। साथ ही पूजा के बाद माँ तारा मंदिर से उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया।



इस दौरान उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम के साथ जिला स्तर के सभी अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
Loving Newspoint? Download the app now