कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने हाल ही में सुंदरबन की दो महिलाओं के समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया है। यह एक अनोखी राजनीतिक और सामाजिक पहल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत में किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाया है।
अभिषेक बनर्जी ने बताया बांग्ला और देश का गौरव टीएमसी ने यह अभिनंदन समलैंगिंक शादी करने वाली रिया सरदार और राखी नस्कर नाम की दो महिलाओं का किया है। इस कार्यक्रम में टीएमसी के सीनियर नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें पता था कि यह रास्ता आसान नहीं होगा फिर भी वह पीछे नहीं हटीं। उन्होंने कहा कि मैं उन ग्रामीणों का धन्यवाद करता हूं जिनके खुले दिल के समर्थन ने इस पल को संभव बनाया। उन्होंने आगे कहा कि प्यार का मतलब मानवता है और मानवता ही समाज का सच्चा चेहरा है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ दो लोगों की शादी नहीं, बल्कि बांग्ला और देश का गौरव है।
4 नवंबर को एक मंदिर में की थी शादी
रिया और राखी नाम की दो महिलाओं ने 4 नवंबर को एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस और पंचायत अधिकारियों ने इसमें उनकी मदद की थी। दोनों महिलाएं पेशेवर डांसर हैं और बिहार की एक मंडली के साथ काम करती हैं। देश में यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिंक विवाह का समर्थन किया है और सार्वजनिक जश्न मनाया है।
You may also like

Delhi News: दिल्ली को फिर से डराने की कोशिश, इस फेमस इलाके में कार में 'आरडीएक्स' होने की सूचना से मचा हड़कंप

'कई किमी तक सुनाई दी गोलियों की आवाज', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- जवानों ने कैसे किया 6 नक्सलियों को एनकाउंटर

छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ के बाद एक माओवादी हिरासत में लिया गया (लीड-1)

बड़े धमाके की थी प्लानिंग... लाल किला ब्लास्ट का सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, गृह मंत्रालय ने बताया आतंकी संगठन का नाम

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार




