काबुल: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भारत के साथ रिश्ते को सामान्य करने की इच्छा जाहिर की है। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक अहम बयान में कहा कि अफगानिस्तान की ख्वाहिश भारत से बेहतर संबंध रखने की है। साथ ही अफगानिस्तान के विकास के लिए हम बाहरी निवेश का स्वागत करते हैं। तालिबान प्रवक्ता की यह टिप्पणी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की मुलाकात के बाद आई है। तालिबान ने हालिया भारत-पाक संघर्ष में भी दिल्ली को समर्थन दिया है।अफगानिस्तान की सत्ता पर अगस्त 2021 में तालिबान ने कब्जा कर लिया था। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद पहली बार भारत सरकार और तालिबान के बीच उच्च स्तरीय संपर्क हुआ है। मुत्तकी का अगले सप्ताह ईरान और चीन की यात्रा से पहले जयशंकर को फोन करना महत्वपूर्ण है। यह बातचीत दुबई में जनवरी में मुत्तकी और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की मुलाकात और पहलगाम हमले के बाद अफगानिस्तान के साथ संबंधों पर आधारित थी। संबंध फिर से शुरू करने की जरूरततालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने जयशंकर और मुत्तकी के बीच हुई बातचीत के बारे में कहा, 'अफगानिस्तान के भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। इन संबंधों को अब फिर से शुरू और सामान्य करने की जरूरत है। हमारी एक संतुलित नीति है और अफगानिस्तान में निवेश करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए हमारे दरवाजे सभी देशों के लिए खुले हैं।' शाहीन ने आगे कहा कि हम सब कुछ नए सिरे से बना रहे हैं। हमें ऐसे संबंधों की जरूरत है, जिससे अफगानिस्तान के विकास का रास्ता भी निकले।गुरुवार को हुई फोन कॉल के दौरान जयशंकर ने मुत्तकी के भारत और अफगानिस्तान के बीच झूठी और निराधार खबरों के माध्यम से अविश्वास पैदा करने के हालिया प्रयासों को दृढ़ता से खारिज करने का स्वागत किया। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया गया था कि पहलगाम हमले और बाद के तनाव में तालिबान का नाम घसीटा था। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएं क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करती हैं।
You may also like
CM भजनलाल की सुरक्षा में बीकानेर में दूसरी बार चूक! काफिले में घुसे युवक लगाए नारे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ 4 दिन की लड़ाई, आखिर इस जंग में भारत को क्या मिला? समझिए पूरी ABCD
ग़ज़ा के मुद्दे पर यूएन चीफ़ ने अरब देशों के नेताओं से की ये अपील
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
जसप्रीत बुमराह ने डीसी के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में जड़े बड़े-बड़े शॉट्स, यहां देखें वीडियो