कुछ फिल्में ऐसी होती है जो सीधे बॉक्स ऑफिस पर ही अपनी औकात दिखाती है और 'कांतारा: चैप्टर 1' भी ऐसी ही फिल्मों में से एक है। इसकी कमाई का हाल देखकर तो पहले शब्द मुंह से यही निकलता है कि पता नहीं ये फिल्म क्या करके मानेगी। ये फिल्म साल 2022 में आई 'कांतारा' की प्रीक्वल है, जिसकी कहानी पुराने काल पर आधारित है। वहीं करीब 80 करोड़ के बजट में बनी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अपने आखिरी काउंटिंग पर है।
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ' कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी कदंब वंश के एक दुष्ट शासक की है जिसे अपनी गद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता। उसे लगता है कि धरती के हर कोने पर उसका अधिकार हो।आखिरकार उसकी नजरें 'कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया पर भी पड़ती हैं लेकिन उसे नहीं पता है कि इसकी रक्षा पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप (जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं और जंगल की रक्षा करते हैं)। ये उस दुष्ट राजा के सामने चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं शासक अलौकिक शक्तियों के कोप का शिकार बनता है।
'कांतारा: चैप्टर 1' बनी देश की तीसरी टॉप फिल्म
' कांतारा: चैप्टर 1' की कमाई पहले दिन से ही थमने का नाम नहीं ले रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा: चैप्टर 1 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 25वें दिन 10.00 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 589.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से ये देश भर में सबसे अधिक ग्रॉस कलेक्शन वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। 'छावा' (585.7) को पछाड़ते हुए इसने तीसरे नंबर (589.20 करोड़) पर जगह बना ली है। वहीं 'स्त्री 2' देश की दूसरी टॉप फिल्म है जिसने 597.99 करोड़ की कमाई की थी। पहले नंबर पर 'पुष्पा 2' है जिसमे 812.14 करोड़ की कमाई (नेट कलेक्शन) देसी बॉक्स ऑफिस पर की।
'कांतारा: चैप्टर 1' की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं 24 दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 801.00 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि 25 दिनों में ये कलेक्शन करीब 815.00 करोड़ के करीब होगी। विदेशों में इस फिल्म ने 110.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर फिल्म 690.70 करोड़ से आगे जा चुकी है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का कलेक्शन
' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 24वें दिन 33 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं रविवार को इसने 39 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर इसने अब तक 61.19 करोड़ की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर की है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 97.45 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ' कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी कदंब वंश के एक दुष्ट शासक की है जिसे अपनी गद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता। उसे लगता है कि धरती के हर कोने पर उसका अधिकार हो।आखिरकार उसकी नजरें 'कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया पर भी पड़ती हैं लेकिन उसे नहीं पता है कि इसकी रक्षा पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप (जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं और जंगल की रक्षा करते हैं)। ये उस दुष्ट राजा के सामने चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं शासक अलौकिक शक्तियों के कोप का शिकार बनता है।
'कांतारा: चैप्टर 1' बनी देश की तीसरी टॉप फिल्म
' कांतारा: चैप्टर 1' की कमाई पहले दिन से ही थमने का नाम नहीं ले रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा: चैप्टर 1 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 25वें दिन 10.00 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 589.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से ये देश भर में सबसे अधिक ग्रॉस कलेक्शन वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। 'छावा' (585.7) को पछाड़ते हुए इसने तीसरे नंबर (589.20 करोड़) पर जगह बना ली है। वहीं 'स्त्री 2' देश की दूसरी टॉप फिल्म है जिसने 597.99 करोड़ की कमाई की थी। पहले नंबर पर 'पुष्पा 2' है जिसमे 812.14 करोड़ की कमाई (नेट कलेक्शन) देसी बॉक्स ऑफिस पर की।
'कांतारा: चैप्टर 1' की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं 24 दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 801.00 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि 25 दिनों में ये कलेक्शन करीब 815.00 करोड़ के करीब होगी। विदेशों में इस फिल्म ने 110.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर फिल्म 690.70 करोड़ से आगे जा चुकी है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का कलेक्शन
' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 24वें दिन 33 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं रविवार को इसने 39 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर इसने अब तक 61.19 करोड़ की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर की है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 97.45 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
You may also like

Amit Shah: महाराष्ट्र में BJP को बैसाखियों की जरूरत नहीं, अमित शाह ने मुंबई में नए पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखते हुए कही बड़ी बात

डीएसटी और थाना टीडी की संयुक्त कार्रवाई: भूमिगत टैंक से अवैध बायोडीजल बेचता आरोपी गिरफ्तार, दो टैंक जब्त

भारत का एक गांव जहां हर पुरुष 2 शादियां करता है,` पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ

न तेरा है, न मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है :संजय सिंह

'एक कदम गांधी के साथ' पदयात्रा पहुंची कानपुर, दिया लोकतंत्र, स्वराज और निर्भयता का संदेश




