गुड़गांव : पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत के सरधाना गांव के कुख्यात गैंगस्टर सुनील उर्फ सरधानिया उर्फ सुनील सरधानिया को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सुनील सरधानिया ने ही सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलवाई थी, जिसमें वह बाल-चाल बचे थे। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन को हत्या कराने और सेक्टर 45 में एक बिल्डर के दफ्तर पर 30 राउंड गोलियां चलवाने जैसे संगीन वारदात को अंजाम देने का भी आरोप है। सुनील कोस्टा रिका से भारत लौटा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
फर्जी पासपोर्ट से कोस्टा रिका भागा था आरोपी
डीसीपी वेस्ट करण गोयल ने बताया कि सुनील सरधानिया एक कुख्यात अपराधी है। वह वर्ष 2024 में फर्जी पासपोर्ट पर 'सुनील सिंह' के नाम से दुबई होते हुए अमेरिका के कोस्टा रिका भाग गया था। वहां से वह अपने गैंग को फोन और मेसेज के जरिए कंट्रोल कर रहा था। शनिवार देर रात जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ में काफी जानकारी मिलने की उम्मीद है।
सात आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं
इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों विशाल, हितेश, गौतम उर्फ छोटू, रमनदीप उर्फ पेट्रोल, शुभम उर्फ काला, शक्ति पांचाल और रामनिवास उर्फ कालू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से अपराध में इस्तेमाल गाड़ियां और हथियार बरामद हुए थे। इस दौरान पुलिस और गैंग के 5 शूटरों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 घायल हुए थे। सुनील की गिरफ्तारी के साथ अब कुल 8 लोग पकड़े जा चुके हैं।
बिल्डर के दफ्तर पर करवाई थी फायरिंग
सेक्टर 45 में एमएनआर बिल्डर के दफ्तर पर 25-30 गोलियां चलाई गई थी। यह हमला 30 लाख रुपये के विवाद की वजह से हुआ था। सुनील ने इस वारदात की पूरी योजना बनाई और शूटरों को हथियार मुहैया कराए थे।
अपराध की दुनिया का खूंखार चेहरा
सुनील अपराध की दुनिया का खूंखार चेहरा है। उसके खिलाफ हरियाणा के जीद, रोहतक, गुड़गांव, झज्जर, हिसार, सोनीपत, अंबाला, भिवानी, पंचकूला और उत्तर प्रदेश के बागपत और आगरा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती जैसे 24 मामले दर्ज है। भिवानी के एक केस में हाई कोर्ट से जमानत के बाद वह विदेश भाग गया था। वहीं से ही वह अपने गैंग को हथियार, गाड़ियां और शूटर उपलब्ध कराता था।
फाजिलपुरिया पर किया गया था जानलेवा हमला
14 जुलाई को एसपीआर रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे। तभी एक टाटा पंच कार में आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। गनीमत रही कि इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए थे। सुनील सरधानियां ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या
अगस्त माह में सेक्टर-77 एसपीआर रोड पर फाजिलपुरिया के दोस्त और दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। रोहित सिंगर राहुल के करीबी और म्यूजिक इंडस्ट्री में फाइनैसर थे। सुनील ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल को 5 करोड़ रुपये लौटाने की धमकी दी थी।
You may also like

Women's World Cup 2025: बारिश बनेगी विलेन! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नहीं हुआ तो कौन खेलेगा फाइनल? जान लीजिए नियम

आखिर क्यों जुवेंटस ने हेड कोच इगोर ट्यूडर को किया बर्खास्त?

50MP के 3 कैमरों के साथ ऐपल एयर जैसा पतला स्मार्टफोन moto X70 Air लॉन्च, फीचर्स भी जबरदस्त

मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया` चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…

दिल्ली : किशनगढ़ में पुरानी रंजिश से युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार




