(All photos- www.shritanotmatamandirtrust.com)
मंदिर कहां है स्थित

माता का मंदिर राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है, जिसका नाम 'तनोट माता मंदिर' है। मंदिर के ट्रस्ट की आधइकारिक साइट के अनुसार, जब 1965 में भारत-पाक युद्ध का युद्ध हुआ था, उस दौरान पाकिस्तान ने 3 हजार बम मंदिर और उसके आस-पास के इलाके में बरसाए थे, लेकिन माता का चमत्कार ऐसा था कि मंदिर को खरोंच तक नहीं आई थी।
भारतीय सेना के लिए खास है मंदिर
साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और भारत को जीत मिली। बताया जाता है कि, माता तनोट की कृपा से पड़ोसी देश के सैकड़ों टैंक व गाड़ियों को भारतीय फौजों ने तबाह कर दिया था, जिसके बाद शत्रु दुम दबाकर भागने को विवश हो गए थे। बता दें, आज तनोट मात का मंदिर भारतीय सैनिकों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए आस्था का विशेष केंद्र है।
सेना के अधिकारी करते हैं मंदिर की पूजा

साल 1965 में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने यहां सीमा चौकी की स्थापना कर इस मंदिर की पूजा अर्चना व व्यवस्था का कार्यभार संभाला। वर्तमान में मंदिर का प्रबंधन संचालन तनोट राय एवं घंटियाली माता ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। बता दें, इस मंदिर में पूजा का जिम्मा भी सेना के पास ही है। सेना के अधिकारियों के अलावा दूर-दूर से लोग इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। मंदिर पूरे सप्ताह सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।
मंदिर में है म्यूजियम
तनोट माता मंदिर राजस्थान के जैसलमेर से करीब 130 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। बता दें, जब आप इस मंदिर के दर्शन करने आएंगे तो यहां के म्यूजियम में जाना न भूलें। इस म्यूजियम में पाकिस्तान सेना द्वारा मंदिर परिसर में गिराए गए वे बम रखे हैं जो नहीं फटे थे।
कैसे पहुंचे तनोट माता मंदिर
हवाई मार्ग से: जैसलमेर का सबसे नजदीक जोधपुर एयरपोर्ट है, जहां से आप जैसलमेर पहुंचने के लिए कैब किराए पर ले सकते हैं। जैसलमेर के मुख्य शहर से, आप 2 घंटे में तनोट माता मंदिर पहुंच सकते हैं।रेल मार्ग से: जैसलमेर रेलवे स्टेशन और तनोट माता मंदिर के बीच 123.1 किमी की दूरी है। जैसलमेर रेलवे के जरिए पहुंचा जा सकता है। जहां से आप टैक्सी रेंट पर लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।सड़क मार्ग से: तनोट माता मंदिर तक जैसलमेर से सड़क मार्ग से सबसे अच्छी तरह पहुंचा जा सकता है। यात्रा में लगभग 1 घंटा 52 मिनट लगते हैं, और यह जैसलमेर से 120 किमी दूर स्थित है।
You may also like
आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई को प्रति मैच में हो रहा है करोड़ों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर
उदयपुर में बड़ी गिरफ्तारी! महिला के वेश में छिप कर रह रहा था हार्डकोर अपराधी, पुलिस ने ऐसे की धरपकड़
IPL 2025 के सस्पेंशन से करोड़ों रुपये का नुकसान, BCCI से लेकर कैटरिंग सर्विस और लोकल ट्रांसपोर्ट तक को झटका
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग को सर्कुलर जारी
4 सालों तक पति की लाश संग सोई मां, बच्चों को कहा 'मुंह बंद रखना' वरना… ) “ ≁