(All photo credit:pexels.com)
ऑपरेटर्स का क्या है कहना
ईटी में आई खबर के मुताबिक, हिमांशु पाटिल, डायरेक्टर, केसरी टूर्स और OTOAI (आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के प्रेसिडेंट ने कहा कि अब ट्रैवलर्स ऐसी जगहों के प्लान कैंसिल करने की बात करने लगे हैं।"ये दोनों देश पहले काफी पॉपुलर हो गए थे, लेकिन अब जो हालात बने हैं, उनका असर इन देशों की बुकिंग्स पर जरूर पड़ेगा – और ऐसा होना भी चाहिए। मेरा बिजनेस ट्रैवल से जुड़ा है, लेकिन लोग जो सोच रहे हैं, वो बिलकुल सही है," पाटिल ने कहा।
जो देश के खिलाफ हम उनके साथ नहीं
उनका आगे कहना है, "आज देश का मनोबल बहुत ऊंचा है और हर कोई हमारी सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। ऐसे वक्त में अगर कोई देश हमारे दुश्मन का साथ देता है, तो वो हमारे ही खिलाफ है। मैंने कई लोगों को कहा है कि इन देशों में ट्रिप के लिए ना जाएं। उन्होंने आगे कहा, दुख की बात है कि ये देश पाकिस्तान का साथ देकर भारत के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। सिद्धार्थ बाकरिया, जो गोवा विला्स के फाउंडर हैं उन्होंने कहा है कि अब वो तुर्की के नागरिकों को कोई भी ठहरने की सुविधा नहीं देंगे।
नहीं देंगे नागरिकों को जगह
बाकरिया, जो Go Homestays के भी फाउंडर हैं और फ्लाइट बुकिंग समेत विदेश यात्रा पैकेज भी देते हैं, उन्होंने बताया कि वो अब तुर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर रहे हैं, क्योंकि तुर्की का रवैया भारत के प्रति सहयोगी नहीं है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कई बार भारत पर हमला कर चुका है और ज्यादातर देश भारत के साथ हैं। लेकिन तुर्की खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। हम अपने देश के साथ खड़े हैं, इसलिए हमने फैसला लिया है कि अब तुर्की के नागरिकों को गोवा में ठहरने की सुविधा नहीं देंगे।”
ट्रेंड कर रहा है बॉयकॉट टूरिज्म

गुरुवार शाम को एक्स (X) पर #BoycottTurkeyAzerbaijan ट्रेंड करने लगा, जिसमें 12,000 से ज्यादा पोस्ट थे। इसकी वजह ये थी कि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिए थे। पिछले कुछ समय में इन दोनों देशों की भारत में लोकप्रियता बढ़ी थी – खासकर बेहतर हवाई कनेक्टिविटी, शादी और कॉर्पोरेट इवेंट्स की वजह से भारतीय यहां आते थे।
दोनों देशों में इतने गए हैं भारतीय
तुर्की पर्यटन बोर्ड ने बताया था कि साल 2023 में तुर्की में दुनियाभर से 6.22 करोड़ लोग आए और इसमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 20.7% बढ़ी। वजह है भारत के कई बड़े शहरों से तुर्कों के शहरों के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी और वहां इन्फ्लुएंसर द्वारा किया जाने वाला प्रचार। अजरबैजान भी भारत से जाने वाले पर्यटकों के लिए पसंदीदा देश बन रहा है।
जनवरी 2024 में वहां 17,000 से ज़्यादा भारतीय गए, जो कि अब तक का सबसे ज़्यादा आंकड़ा है। साल 2023 में कुल 2.43 लाख भारतीय अजरबैजान घूमने गए, जो पिछले सालों के मुकाबले दोगुना था।
अब पाकिस्तान को समर्थन देने पर भारतीय सोशल मीडिया पर इन दोनों देशों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति बनने पर दोनों देशों में भारतीय हिस्सा गिर सकता है और पर्यटन इंडस्ट्री पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
You may also like
गुड़ और गर्म पानी की ये ड्रिंक चुटकियों में घटा देगी वजन. जाने इसे बनाने और पीने का तरीका‹ ˠ
IPL 2025 के सस्पेंड होने से BCCI को हो रहा भारी नुकसान, हर मैच में हो रहा है इतने करोड़ का नुकसान
घर से सिर्फ 5,000 रुपये से शुरू करें बिज़नेस, ये आईडियाज आपको बना सकते हैं अमीर
उत्तर प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों का जल्द लागू होना: अमित शाह और सीएम योगी की बैठक
साउथ कोरिया में उड़ान के दौरान इमरजेंसी गेट खोलने से हड़कंप