टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रहीं पवित्रा पुनिया ने फाइनली अपने बॉयफ्रेंड की झलक दुनिया को दिखा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें 'मिस्ट्री मैन' NS उन्हें समंदर किनारे प्रपोज कर रहे हैं। पवित्रा ने भी हां कह दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वो जल्द ही शादी करके मिसेज बनने वाली हैं।
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं। इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां कहा और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। किसी भी तस्वीर में दोनों का ही चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बॉयफ्रेंड की हल्की सी झलक जरूर दिख रही है।
पवित्रा पुनिया ने स्वीकार किया प्रपोजल
पवित्रा जल्द करने वाली हैं शादी
39 साल की पवित्रा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया। #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है।'
विदेश में रहते हैं पवित्रा के बॉयफ्रेंड
'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा कथित तौर पर मुंबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। पवित्रा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। ये दिवाली भी खास है। इसे मैं उनकी फैमिली संग सेलिब्रेट करूंगी। वो और उनकी फैमिली विदेश में रहते हैं। वो अमेरिका में बिजनेसमैन हैं।'
मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा
मालूम हो कि पवित्रा बिना शादी के ही अपनी मांग में सिंदूर भरने के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि देवी मां की श्रद्धा और भक्ति के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं। इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां कहा और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। किसी भी तस्वीर में दोनों का ही चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बॉयफ्रेंड की हल्की सी झलक जरूर दिख रही है।
पवित्रा पुनिया ने स्वीकार किया प्रपोजल
पवित्रा जल्द करने वाली हैं शादी
39 साल की पवित्रा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया। #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है।'
विदेश में रहते हैं पवित्रा के बॉयफ्रेंड
'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा कथित तौर पर मुंबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। पवित्रा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। ये दिवाली भी खास है। इसे मैं उनकी फैमिली संग सेलिब्रेट करूंगी। वो और उनकी फैमिली विदेश में रहते हैं। वो अमेरिका में बिजनेसमैन हैं।'
मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा
मालूम हो कि पवित्रा बिना शादी के ही अपनी मांग में सिंदूर भरने के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि देवी मां की श्रद्धा और भक्ति के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
You may also like
कनाडा के विपक्षी नेता ने खालिस्तानियों की खुशामद में पार की हद, दिवाली का त्योहार भी नहीं छोड़ा, अपने ही देश में आलोचना
पुरानी यादों पर टिका नया बिहार
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए 'राह-वीर' योजना की शुरुआत
पोलैंड की चेतावनी: पुतिन की उड़ान को उतारने की धमकी
छोटा सा है गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी` दवाँ, रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे