एक्टर जय भानुशाली और माही विज के तलाक की चर्चा फिर से तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि शादी के 15 साल बाद ये अलग हो रहे हैं। हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है लेकिन कथित तौर पर दोनों ने इसी साल जुलाइ-अगस्त महीने में अपने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिया है और बहुत समय से अलग रह हे हैं। साथ ही बच्चों की कस्टडी का भी फैसला हो गया है।
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय और माही का तलाक हो गया है। दोनों के बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो गया है। खबर है कि माही और जय के बीच भरोसे के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हुआ था। सोर्स के हवाले से बताया गया कि दोनों ने इसीलिए साथ में फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया है। आखिरी फैमिली कोलैब जून, 2024 की नजर आ रही है।
जय और माही को आखिरी बार साथ कब देखा गया?
जय और माही को अखिरी बार साथ में बेटी तारा के जन्मदिन के मौके पर देखा गया था। यहां के जो वीडियोज और फोटोज सामने आए थे, उसमें ये दोनों एक-दूसरे से दूर-दूर नजर आ रहे थे। जुलाइ में इनके तलाक की अटकलें तेज हुई थीं। जब माही से शादी से जुड़े सवाल के बारे में पूछा गया था और उन्होंने कहा था, 'मैं आपको क्यों बताऊं? आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे?'
माही विज और जय भानुशाली के बच्चे
जय भानुशाली और माही विज ने 2010 में शादी हुई थी और फिर एक्ट्रेस ने IVF के तमाम प्रयासों के बाद बेटी तारा को जन्म दिया था। इसके अलावा, उन्होंने अपनी हाउस हेल्पर के दोनों बच्चे राजवीर और खुशी को भी गोद ले लिया था। सभी साथ रहते हैं। हालांकि तलाक की खबरों पर कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय और माही का तलाक हो गया है। दोनों के बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो गया है। खबर है कि माही और जय के बीच भरोसे के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हुआ था। सोर्स के हवाले से बताया गया कि दोनों ने इसीलिए साथ में फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया है। आखिरी फैमिली कोलैब जून, 2024 की नजर आ रही है।
जय और माही को आखिरी बार साथ कब देखा गया?
जय और माही को अखिरी बार साथ में बेटी तारा के जन्मदिन के मौके पर देखा गया था। यहां के जो वीडियोज और फोटोज सामने आए थे, उसमें ये दोनों एक-दूसरे से दूर-दूर नजर आ रहे थे। जुलाइ में इनके तलाक की अटकलें तेज हुई थीं। जब माही से शादी से जुड़े सवाल के बारे में पूछा गया था और उन्होंने कहा था, 'मैं आपको क्यों बताऊं? आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे?'
माही विज और जय भानुशाली के बच्चे
जय भानुशाली और माही विज ने 2010 में शादी हुई थी और फिर एक्ट्रेस ने IVF के तमाम प्रयासों के बाद बेटी तारा को जन्म दिया था। इसके अलावा, उन्होंने अपनी हाउस हेल्पर के दोनों बच्चे राजवीर और खुशी को भी गोद ले लिया था। सभी साथ रहते हैं। हालांकि तलाक की खबरों पर कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
You may also like

तुझे तो कच्चा खा जाउंगी! अमरोहा में पत्नी ने होटल में पति को गर्लफ्रेंड संग पकड़ा, चप्पल से की धुनाई, वीडियो वायरल

लड़ाई-झगड़े मेट्रो में हुएˈ आम, अब पैसेंजर के हाथ लगा कंडोम से भरा डब्बा! वायरल तस्वीर में देखने को मिले मजेदार रिएक्शन

आत्महत्या या हत्या? लखनऊˈ डीएम आवास के बाहर कार में युवक की गोली लगी मिली लाश, सुराग ढूंढने में जुटी पुलिस

दिल्ली में साइंस वालीˈ 'लिव-इन' पार्टनर ने UPSC अभ्यर्थी को दिया धोखा; एक्स के साथ मिलकर खतरनाक तरीके से किया प्रेमी का कत्ल, चौंका रही हत्या की वजह

भाभी ने काट दियाˈ देवर का प्राइवेट पार्ट, जांच में हुआ भयंकर खुलासा




