इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अफसर आदिल राजा ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा दावा किया है। राजा का कहना है कि पहलगाम में खून बहाने के लिए पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने ISI के विशेष अफसर को जिम्मेदारी दी थी। राजा ने अफगानिस्तान के एक एक्सपर्ट से बातचीत के दौरान बताया कि तालिबान से वार्ता कर रहे ISI के जनरल शहाब असलम इस साल पहलगाम में हुए आतंकी हमला कराने वाले पाकिस्तानी अफसर हैं। उनका बर्ताव तालिबान के साथ भी अच्छा नहीं है।   
   
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस महीने हुए सैन्य संघर्ष के बाद दोनों पक्ष वार्ता कर रहे हैं। पहले दौर की वार्ता में कतर में सीजफायर पर सहमति बनी। हालांकि दूसरे दौर की वार्ता में तुर्की में दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल कई मुद्दों पर सहमति नहीं बना सके। इस गतिरोध पर आदिल राजा ऑनलाइन माध्यम से अफगानिस्तान के कारी सईद खोस्ती से बात कर रहे थे, इसी दौरान पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा उन्होंने किया।
     
मुनीर के इशारे पर रची साजिशलंदन में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने सईद खोस्ती से सवाल किया कि इस्लामाबाद और काबुल के प्रतिनिधिमंडलों में तुर्की में बात क्यों नहीं बन सकी। इस पर खोस्ती ने कहा कि इसकी वजह पाकिस्तानी पक्ष का मनमाना और खराब रवैया है। पाकिस्तानी अफसरों ने बातचीत के दौरान अफगान लोगों से उस तरह बात नहीं की, जैसे एक पेशेवर डेलीगेशन को करनी चाहिए।
     
सईद खास्ती ने इस दौरान राजा से यह भी कहा कि तालिबान से बात कर रहे पाकिस्तानी डेलीगेशन को आईएसआई के डीजी (स्पेशल ऑपरेशन) जनरल शहाब असलम कर रहे हैं। इस पर तुरंत ही आदिल ने कहा कि असलम तो वही अफसर हैं, जिन्होंने मुनीर के इशारे पर पहलगाम हमले की साजिश रची। जनरल असलम वही शख्स हैं, जो पूरी तरह से पहलगाम में बहे मासूमों के लिए जिम्मेदार है।
   
   
   
कई दावे करते रहे हैं राजाआदिल राजा पाकिस्तानी सेना और सरकार पर अक्सर विस्फोटक दावे करते रहते हैं। हाल ही में आदिल ने अपने एक वीडियो में कहा था कि असीम मुनीर ने अमेरिका की मदद के भरोसे अफगानिस्तान में हवाई हमले करते हुए तालिबान से लड़ाई शुरू की। हालांकि मुनीर को तब झटका लगा, जब ट्रंप प्रशासन ने उनकी मदद से इनकार कर दिया। मुनीर ने बगराम बेस के नाम पर ट्रंप को ललचाने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस महीने हुए सैन्य संघर्ष के बाद दोनों पक्ष वार्ता कर रहे हैं। पहले दौर की वार्ता में कतर में सीजफायर पर सहमति बनी। हालांकि दूसरे दौर की वार्ता में तुर्की में दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल कई मुद्दों पर सहमति नहीं बना सके। इस गतिरोध पर आदिल राजा ऑनलाइन माध्यम से अफगानिस्तान के कारी सईद खोस्ती से बात कर रहे थे, इसी दौरान पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा उन्होंने किया।
मुनीर के इशारे पर रची साजिशलंदन में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने सईद खोस्ती से सवाल किया कि इस्लामाबाद और काबुल के प्रतिनिधिमंडलों में तुर्की में बात क्यों नहीं बन सकी। इस पर खोस्ती ने कहा कि इसकी वजह पाकिस्तानी पक्ष का मनमाना और खराब रवैया है। पाकिस्तानी अफसरों ने बातचीत के दौरान अफगान लोगों से उस तरह बात नहीं की, जैसे एक पेशेवर डेलीगेशन को करनी चाहिए।
सईद खास्ती ने इस दौरान राजा से यह भी कहा कि तालिबान से बात कर रहे पाकिस्तानी डेलीगेशन को आईएसआई के डीजी (स्पेशल ऑपरेशन) जनरल शहाब असलम कर रहे हैं। इस पर तुरंत ही आदिल ने कहा कि असलम तो वही अफसर हैं, जिन्होंने मुनीर के इशारे पर पहलगाम हमले की साजिश रची। जनरल असलम वही शख्स हैं, जो पूरी तरह से पहलगाम में बहे मासूमों के लिए जिम्मेदार है।
According to this video General Shehab Aslam who is the DG Spl Ops for ISI and is responsible for the Pahalgam Attacks is the negotiator for the talks between the Taliban and Pakistan.@ajaykraina pic.twitter.com/TFNlJN6kND
— Aadi Achint 🇮🇳 (@AadiAchint) October 30, 2025
कई दावे करते रहे हैं राजाआदिल राजा पाकिस्तानी सेना और सरकार पर अक्सर विस्फोटक दावे करते रहते हैं। हाल ही में आदिल ने अपने एक वीडियो में कहा था कि असीम मुनीर ने अमेरिका की मदद के भरोसे अफगानिस्तान में हवाई हमले करते हुए तालिबान से लड़ाई शुरू की। हालांकि मुनीर को तब झटका लगा, जब ट्रंप प्रशासन ने उनकी मदद से इनकार कर दिया। मुनीर ने बगराम बेस के नाम पर ट्रंप को ललचाने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके।
You may also like
 - बीआरएस और भाजपा के बीच 'फेविकोल का बंधन': तेलंगाना के सीएम रेड्डी
 - 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बदला बॉयफ्रेंड तो कारोबारी मनीष ने दी थी धमकी, हुई हत्या... शामली पुलिस ने किया खुलासा
 - Gold Price Today: सोना बेकाबू...24 घंटे के भीतर लगा दी लंबी छलांग, आखिर ऐसा क्या हुआ, अब कितने हो गए दाम?
 - मौके पर लगा दो चौका, इस लार्जकैप बैंक के शेयर प्राइस में फिर आ सकती है कमज़ोरी, ऐसे बनाएं प्रॉफिट
 - तोताˈ उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य﹒




