Next Story
Newszop

पाकिस्तान का 'अचूक हथियार' है फतह-II मिसाइल, भारत ने सिरसा के आसमान में किया चकनाचूर, जानें रेंज और ताकत

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बनयान उल मरसूस का ऐलान करते हुए फतह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। पाकिस्तान ने अपने सबसे खास और अचूक माने जाने वाली फतह-II मिसाइल से शनिवार सुबह भारत पर हमला किया, जिसे हरियाणा के सिरसा में सफलता के साथ रोक दिया गया। भारतीय एयर डिफेंस ने पाक मिसाइल को हवा में ही चकनाचूर कर दिया लेकिन इसके इस्तेमाल ने दुनिया का ध्यान खींचा है। इसकी वजह ये है कि फतह को पाकिस्तान की सबसे ताकतवर मिसाइलों में गिना जाता है। ये मिसाइल अगर किसी टारगेट को सफलता के साथ हिट कर देती है तो एक बड़ी तबाही हो सकती है।पाकिस्तान की फतह-II सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर तक है। यानी अगर इसे पाकिस्तान सीमा के करीब से दागा जाता है तो यह भारत के कई अहम शहर तक पहुंच सकती है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फतह-II मिसाइल पाकिस्तान में बनाया गया गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है। इस मिसाइल का पहला आधिकारिक परीक्षण पाक फौज ने दिसंबर, 2021 में किया था। इसे फतह-I सिस्टम का उन्नत संस्करण माना जाता है, जिसकी रेंज अधिक है और ज्यादा सटीकता से हमला करती है। क्या बनाता है फतह को खतरनाकफतह-II मिसाइल को सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें उन्नत एविओनिक्स और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है, जो इसे सटीक निशाना लगाने में सक्षम बनाता है। इसमें टर्मिनल गाइडेंस सिस्टम भी है। इससे ये मिसाइल उड़ान के अंतिम चरण यानी हिट करने से ठीक पहले भी अपने रूट को समायोजित (एडजस्ट) कर लेती है। ये सब खासियतें इसे काफी खतरनाक बना देती हैं। इससे किसी छोटे एयर डिफेंस सिस्टम को इस मिसाइल को रोकना मुश्किल हो सकता है।फतह-II की एक और खासियत इसकी फ्लैट ट्रैजेक्टरी (इसके टारगेट की तरफ मूव करने का तरीका) है। इससे हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए इस मिसाइल को रोकना मुश्किल हो जाता है। पाकिस्तान की इस मिसाइल को एक मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जाता है। पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने उसके तीन एयरबेस पर हमला किया है। इसके बाद उसकी ओर से फतह-II चलाई गई है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस ने मिसाइल के हवा में ही परखच्चे उड़ा दिए। भारत-पाक में बढ़ता तनावभारत और पाकिस्तान में लंबे समय बाद इस तरह का तनाव देखने को मिला है, जब मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद हुई है। पहलगाम के हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में हमले किए हैं। इसके बाद पाकिस्तान भी मिसाइल दागने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now