नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सूरत के एक बड़े उद्योगपति और राज्यसभा सांसद, गोविंद ढोलकिया ने शानदार तोहफे देने का ऐलान किया है। गोविंद ढोलकिया ने घोषणा की है कि वह टीम की हर सदस्य को हाथ से बने असली हीरे के गहने और उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भेंट करेंगे। गोविंद ढोलकिया ने बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखकर अपनी इस इच्छा से अवगत कराया।   
   
ढोलकिया ने अपने पत्र में लिखा कि, 'उनकी इस असाधारण यात्रा का जश्न मनाने के लिए, हम चैंपियन भारतीय टीम की हर सदस्य को हाथ से बने असली हीरे के गहने भेंट करके सम्मानित महसूस करेंगे, यह उनके शानदार प्रदर्शन और कभी हार न मानने वाले जज्बे के लिए एक टोकन ऑफ एप्रिसिएशन होगा।' यह तोहफा भारतीय महिला खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सफलता की चमक का प्रतीक होगा।
     
सोलर पैनल का अनोखा तोहफा
अपने समाज सेवा के कामों के लिए जाने जाने वाले ढोलकिया ने गहनों के अलावा एक अनूठा और स्थायी तोहफा भी देने का ऐलान किया है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल गिफ्ट करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि 'इसके साथ ही, हम उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी गिफ्ट करना चाहेंगे, ताकि जिस रोशनी से उन्होंने हमारे देश को रोशन किया है, वह रोशनी उनके अपने जीवन में भी हमेशा चमकती रहे।'
   
      
ढोलकिया ने कहा कि 'महिला क्रिकेटरों ने अपने साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पहले ही एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने जोर दिया कि यह दिल से दिया गया तोहफा उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि सच्ची सफलता से लोगों और धरती दोनों का भला होना चाहिए।' हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह तोहफा मैदान पर मिली सफलता को समाज में ऊर्जा और प्रेरणा से जोड़ने का एक बड़ा उदाहरण है।
  
ढोलकिया ने अपने पत्र में लिखा कि, 'उनकी इस असाधारण यात्रा का जश्न मनाने के लिए, हम चैंपियन भारतीय टीम की हर सदस्य को हाथ से बने असली हीरे के गहने भेंट करके सम्मानित महसूस करेंगे, यह उनके शानदार प्रदर्शन और कभी हार न मानने वाले जज्बे के लिए एक टोकन ऑफ एप्रिसिएशन होगा।' यह तोहफा भारतीय महिला खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सफलता की चमक का प्रतीक होगा।
सोलर पैनल का अनोखा तोहफा
अपने समाज सेवा के कामों के लिए जाने जाने वाले ढोलकिया ने गहनों के अलावा एक अनूठा और स्थायी तोहफा भी देने का ऐलान किया है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल गिफ्ट करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि 'इसके साथ ही, हम उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी गिफ्ट करना चाहेंगे, ताकि जिस रोशनी से उन्होंने हमारे देश को रोशन किया है, वह रोशनी उनके अपने जीवन में भी हमेशा चमकती रहे।'
ढोलकिया ने कहा कि 'महिला क्रिकेटरों ने अपने साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पहले ही एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने जोर दिया कि यह दिल से दिया गया तोहफा उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि सच्ची सफलता से लोगों और धरती दोनों का भला होना चाहिए।' हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह तोहफा मैदान पर मिली सफलता को समाज में ऊर्जा और प्रेरणा से जोड़ने का एक बड़ा उदाहरण है।
You may also like

'मिराई' OTT रिलीज: अब हिंदी में घर बैठे देखिए तेजा सज्जा की सुपरहिट सुपरहीरो फिल्म, जानिए कब से और कहां

550 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही 11 रुपये के इस पेनी स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, कंपनी में कई बड़ें बैंकों की है हिस्सेदारी

PAK vs SA ODI: साउथ अफ्रीका को लगा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Dewald Brevis

पीएसयू बैंक SBI का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अनुमान से बेहतर, मुनाफे में 10% की तेजी, बायर्स एक्टिव, भाव बढ़ा

बिहार चुनाव : सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, 'बुलडोजर बाबा-हिंदू हृदय सम्राट जिंदाबाद' के नारे से गूंजा दरभंगा




