उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक बड़ी करवट ले ली है। जो लोग हल्की ठंड की उम्मीद कर रहे थे,उन्हें अब कुछ दिनों के लिए बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए प्रदेश के बड़े हिस्से,खासकर दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में अगले5दिनों तक झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।पूर्वांचल और दक्षिणी यूपी पर सबसे ज्यादा असरमौसम विभाग के अनुसार,एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसका असर30-31अक्टूबर से लेकर 3नवंबर तक देखने को मिलेगा। सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्वांचल के जिलों पर पड़ने की आशंका है।इन जिलों में होगी बारिश:चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,प्रतापगढ़,सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर (भदोही),जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया,देवरिया,सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।यहां भारी बारिश की चेतावनी:गाजीपुर,मऊ,बलिया,देवरिया,कुशीनगर,और गोरखपुर जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। गोंडा में तो रात से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गयाਹੈ।सिर्फ बारिश नहीं,बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरायह मौसमी बदलाव अपने साथ सिर्फ पानी ही नहीं ला रहा। मौसम विभाग ने कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथवज्रपात (बिजली गिरने)की भी आशंका जताई है। बांदा,फतेहपुर,प्रयागराज,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर समेत करीब30जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है।इसके अलावा, 1से3नवंबर के बीच गोंडा,बहराइच,श्रावस्ती,वाराणसी,गोरखपुर,आजमगढ़,मिर्जापुर,और सोनभद्र समेत कई जिलों में30से40किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएंभी चल सकती हैं।देश के दूसरे हिस्सों में भी बदला मौसम का मिजाजमध्य प्रदेश:पूर्वी मध्य प्रदेश में30-31अक्टूबर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में31अक्टूबर से 2नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है।पूर्वोत्तर भारत:असम,मेघालय,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में30अक्टूबर और1नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट है।दक्षिण भारत:अगले 5 दिनों तक केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।  
You may also like
 - 'पिया खुद ही अपना जहर धीरे-धीरे'... गोरखपुर के 101 वर्षीय महान रचनाकार रामदरश मिश्र का निधन, शोक की लहर
 - राष्ट्र की सुरक्षा और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शासन महत्वपूर्ण: अजीत डोभाल
 - सड़क पर दो छात्राओं में जमकर हुई हाथापाई! गुस्से में एक ने धक्का देकर गिराया नाले में, यहाँ देखे मजेदार वीडियो
 - पत्तीˈ तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़﹒
 - दबंग दिल्ली केसी ने जीता पीकेएल-12 का खिताब




