अगली ख़बर
Newszop

Companies Bid For AMCA Project: पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान एएमसीए बनाने के लिए इन कंपनियों ने लगाई बोली, चीन और पाकिस्तान के लिए होंगे काल

Send Push

नई दिल्ली। साल 2035 तक भारतीय वायुसेना को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान देने का मोदी सरकार ने लक्ष्य तय किया है। चीन और पाकिस्तान के लिए ये विमान काल होंगे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) तैयार करने के लिए बीते दिनों टेंडर फ्लोट किए थे। जानकारी के मुताबिक देश की 7 कंपनियों ने एएमसीए बनाने के लिए बोली लगाई है। इनमें से 2 कंपनियों को काम मिलेगा। जिसके बाद ये कंपनियां एएमसीए का प्रोटोटाइप तैयार करेंगी और फिर इन विमानों को बनाया जाएगा। एएमसीए पूरी तरह स्टील्थ फीचर होगा। इसमें ऐसी प्रणालियां होंगी, जो भारतीय वायुसेना को पहली बार मिलेंगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक एएमसीए को विकसित करने के लिए एचएएल, एलएंडटी, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, अडानी डिफेंस, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने बोली लगाई है। निजी क्षेत्र की 2 और कंपनियों ने भी एएमसीए विकसित करने के लिए बोली लगाई है। अब ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व प्रमुख ए. शिवथानु पिल्लै की अध्यक्षता वाली कमेटी इन बोलियों को देखेगी और रक्षा मंत्रालय से एएमसीए प्रोजेक्ट के वास्ते कंपनियों के बारे में सिफारिश करेगी। जिसके बाद रक्षा मंत्रालय से इन 2 कंपनियों को एएमसीए विकसित करने का काम सौंपा जाएगा।

image

एएमसीए प्रोजेक्ट की लागत 2 लाख करोड़ से अधिक हो सकती है। पांचवीं श्रेणी के लड़ाकू विमान एएमसीए को भारतीय वायुसेना में शामिल करते ही अमेरिका, रूस और चीन के साथ भारत भी इस तरह की आधुनिकतम टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला देश बन जाएगा। एएमसीए में हथियार भी उसके भीतर ही होंगे। इसका रडार क्रॉस सेक्शन इतना कम होगा कि दुश्मन को पता भी नहीं चल सकेगा। साथ ही रडार की किरणों को सोखने वाला पेंट एएमसीए पर किया जाएगा। एएमसीए 55000 फिट की ऊंचाई पर 1500 किलो के हथियार अपने भीतर लेकर उड़ान भर सकेगा। साथ ही इसमें बाहर भी 5500 किलो के हथियार लगाए जा सकेंगे। पहले एएमसीए में अमेरिका की जीई कंपनी के बने एफ-414 इंजन लगाए जाएंगे। बाद में एएमसीए में भारत में बने इंजन लगेंगे। भारत जल्दी ही लड़ाकू विमान के लिए फ्रांस की कंपनी साफ्रान के साथ मिलकर इंजन तैयार करने वाला है। तेजस से लेकर एएमसीए और भविष्य के अन्य लड़ाकू विमानों के इंजन साफ्रान के साथ मिलकर ही बनाए जाएंगे।

The post Companies Bid For AMCA Project: पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान एएमसीए बनाने के लिए इन कंपनियों ने लगाई बोली, चीन और पाकिस्तान के लिए होंगे काल appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें