पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बारे में बड़ा बयान दिया है। न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने साफ कहा है कि तेजस्वी यादव ने अपमान किया और इससे वो आहत हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब वो कभी भी आरजेडी में नहीं जाएंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव से रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो चुका है। लालू के बड़े बेटे ने ये खुलासा भी किया कि परिवार और सियासत में ये जंग तेजस्वी यादव ने ही की थी।
तेज प्रताप यादव के इस ताजा बयान का असर बिहार में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर पर भी देखा जा सकता है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी दे दी है। अब केंद्रीय बलों के जवान तेज प्रताप यादव की सुरक्षा देखेंगे। तेज प्रताप यादव ने आरजेडी और परिवार से निकाले जाने के बाद कुछ वक्त इंतजार किया था। शायद उनको उम्मीद थी कि लालू यादव फैसला बदलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से नई पार्टी बनाई और बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे। तेजस्वी से तेज प्रताप यादव का टकराव किस कदर है, ये इसी से पता चलता है कि बिहार की महुआ सीट से तेज प्रताप ने पर्चा भरा, तो तेजस्वी ने भी आरजेडी का उम्मीदवार उतार दिया।
इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने महुआ पहुंचकर तेज प्रताप के खिलाफ प्रचार भी किया था। वहीं, तेज प्रताप ने अपनी एक जनसभा के दौरान सामने से आरजेडी का प्रचार वाहन निकलते देख टिप्पणी की थी कि जयचंद इसी पार्टी में है और उसे नहीं जिताना है। अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ तेज प्रताप के रिश्तों का खुलासा होने के बाद लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को परिवार और आरजेडी से निकालने का एलान किया था। तेज प्रताप यादव के बारे में लालू के इस फैसले को तेजस्वी यादव का भी समर्थन मिला। हालांकि, ये माना जा रहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद फिर लालू परिवार एकजुट हो जाएगा, लेकिन तेज प्रताप के ताजा बयान से साफ है कि दरार बहुत चौड़ी हो चुकी है।
The post Tej Pratap On Tejashwi Yadav: ‘तेजस्वी ने अपमान किया…अब कभी आरजेडी में नहीं जाऊंगा’, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार में दूसरे दौर की वोटिंग से पहले किया एलान appeared first on News Room Post.
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




