नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘उल्लू’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘हाउस एरेस्ट’ को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। अभिनेता एजाज खान के इस शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के चलते इसे बंद करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। दरसअल इस शो से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें महिला कंटेस्टेंट्स से टास्क के नाम पर कैमरे के सामने उनके अंडरगार्मेंट्स उतारवाए गए। वहीं एक अन्य वीडियो में एजाज खान महिला प्रतिभागियों से सेक्स पोजिशंस के बारे में पूछ रहे हैं और उनको क्रिएट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियोज में अश्लीलता को देखकर लोगों भड़के हुए हैं। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि यह नहीं चलेगा। संसद के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने ‘हाउस एरेस्ट’ शो मामले में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी टैग किया है। उधर, सोशल मीडिया यूजर्स एजाज खान समेत शो के अन्य मेकर्स और उसके प्रतिभागियों पर गुस्सा निकाल रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस शो को तुरंत बंद कर देना चाहिए। वहीं कुछ लोग शो के मेकर्स पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि आखिर इस प्रकार के अश्लील कंटेंट को टेलीकास्ट करने की अनुमति कैसे मिल गई?
उधर शो को लेकर उपजे विवाद से बेपरवाह एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, मैं खामोशी से आया, और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ा। कोई दान नहीं, कोई शॉर्टकट नहीं-बस संघर्ष, निशान और सबक शक्ति में बदल गए। वे जोर से बोलते हैं, मैं चुपचाप चलता हूं। मुझे यह साबित करने की ज़रूरत नहीं है कि मैं असली हूं। हर असफलता ने मुझे और तेज़ बनाया। हर संदेह ने सिर्फ ईंधन डाला। मैं लाइक के लिए लचीला नहीं हूं – मैं नेतृत्व करने के लिए जीता हूं। वफ़ादारी मेरा कोड है, सम्मान अर्जित किया जाता है, और डर? यह उन लोगों के लिए है जिन्होंने कभी अकेले खड़े होने की हिम्मत नहीं की। मैं सिर्फ़ जीवित नहीं रह रहा हूं, मैं खेल को फिर से लिख रहा हूं।
The post appeared first on .
You may also like
वक्फ कानून से किसी भी व्यक्ति का नहीं होगा अहित : श्रीकांत शर्मा
शी चिनफिंग ने युवाओं को चीनी आधुनिकीकरण के निर्माण में सक्रियता से जिम्मेदारी उठाने की प्रेरणा दी
Amazon Great Summer Sale 2025 LIVE: Get Up to 69% Off on Top TV Brands Including Samsung, LG, Sony, TCL and More
आयुष्मान भारत योजना बनी संजीवनी, दो परिवारों ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्ध नगर में लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 15 मई से होगी कार्रवाई