नई दिल्ली। अगर आप ईपीएफ एकाउंट होल्डर हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था। यह ब्याज दर पिछले वित्त वर्ष में दिये गये ब्याज दर के बराबर ही है। देशभर में ईपीएफओ के सात करोड़ से ज्यादा खाता धारक हैं, जो अब इस फैसले से लाभान्वित होंगे।
ईपीएफओ की ब्याज दर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के द्वारा निर्धारित किया जाता है। बाद में केंद्रीय वित्त मंत्रालय इस पर अंतिम मोहर लगाता है। इसी हफ्ते श्रम मंत्रालय की तरफ से रिटायरमेंट फंड बॉडी को ब्याज दर निर्धारण के संबंध में अधिसूचना भेजी गई थी। अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत दर के अनुसार ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक खाता धारकों के एकाउंट में ब्याज जमा किया जाएगा। हर साल ईपीएफ एकाउंट होल्डर्स की संख्या बढ़ जाती है। मार्च में ईपीएफओ में 14.58 लाख नए सदस्य जुड़े थे। इससे पहले साल 2023-24 के लिए ईपीएफओ की ब्याज दर में मामूली बढ़त करते हुए इसे 8.25 प्रतिशत किया गया था। साल 2022-23 में ईपीएफओ की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी।
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एक बहुत ही अच्छा रिटायर्मेंट प्लान है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के द्वारा मैनेज किया जाता है। इस स्कीम से जुड़ने वालों को टैक्स बेनिफिट तो मिलता ही है साथ ही दूसरी कई प्रकार की बचत योजनाओं की तुलना में इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है। यही कारण है कि लोग ईपीएफ एकाउंट खुलवाना पसंद करते हैं और हर साल खाता धारकों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा बढ़ जाती है। खाता धारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस एसएमएस के जरिए जान सकते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा : प्रवीण खंडेलवाल
मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ मेलाः स्वामी रविदेव शास्त्री
सांस्कृतिक के साथ सामाजिक दायित्व भी है गौसंरक्षण : अवनीश अवस्थी
शादी से पहले प्रेम की टकराहट: एक प्रेमिका शुक्रवार को पहुंची, तो दूसरी शनिवार को