ब्लैकआउट वायरल वीडियो: ब्लैकआउट का अर्थ हम सभी समझते हैं, जब बिजली चली जाती है और सब कुछ अंधकार में डूब जाता है। हाल ही में एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ब्लैकआउट के समय अपनी एक्टिवा स्कूटी चला रहा है। अचानक उसे याद आता है कि इस दौरान बत्तियां बंद करनी चाहिए। वह अपनी स्कूटी की लाइट बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे दिक्कत होती है क्योंकि आधुनिक 2-व्हीलर्स में लाइट्स हमेशा जलती रहती हैं।
ऑटोमोबाइल कंपनियां ऐसी लाइट्स इसलिए लगाती हैं ताकि रात में यदि कोई अपनी स्कूटी की लाइटें जलाना भूल जाए, तो दुर्घटना से बचा जा सके। लेकिन अब यह फीचर उस व्यक्ति के लिए समस्या बन गया है। वीडियो में वह कहता है, 'सब ब्लैकआउट है लेकिन ये एक्टिवा की लाइट बंद नहीं हो रही, बस और दो ये फीचर, मैं ही मरूंगा लग रहा है!'
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 9, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की लोकप्रियता
यह 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स इस पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ लोग उस व्यक्ति के साथ हंस रहे हैं, जबकि अन्य स्कूटी की लाइट को ब्लैकआउट के दौरान बंद करने के लिए सुझाव दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @foreveroffroadd नामक हैंडल ने साझा किया है। इसे अब तक 2 लाख 80 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 85 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पोस्ट पर ढाई हजार से अधिक कमेंट्स आए हैं, जहां यूजर्स मजेदार सलाह दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं लोगों ने मजे लिए
एक यूजर ने लिखा, 'स्कूटी की लाइट पर ब्लैक टेप लगाओ'। दूसरे ने कहा, 'मैं भी यही सोच रहा था।' तीसरे ने मजाक में कहा, 'भाई, ब्लैकआउट के टाइम स्कूटी लेकर कौन निकलता है?' और चौथे ने कहा, 'बिलकुल सही है, बंद करने का ऑप्शन होना चाहिए।'
You may also like
ट्रक ने बाइक और बोलेरो को मारी टक्कर , एक की मौत, दो घायल
युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
फराह खान के कुक दिलीप को गौहर के पति ने हाथों से खिलाया खाना तो फैंस का आया दिल, बोले- ये होती है अच्छी परवरिश
भारत-पाकिस्तान संघर्षः हवाई हमलों से लेकर सीज़फ़ायर तक क्या-क्या हुआ?
भारत सरकार ने किया कन्फर्म पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, विदेश सचिव बोले- सेना दे रही है जवाब...