Next Story
Newszop

Israel-Hamas war: लगातार तीसरे दिन भी गाजा पर घातक हवाई हमला, कई लोगों की मौत, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास में युद्ध जारी हैं, इसके रूकने को कोई चांस नहीं है। नेत्नयाहूं पहले ही कह चुके हैं कि गाजा में युद्ध जारी रहेगा। इस बीच शुक्रवार सुबह एक बार फिर इस्राइल ने गाजा पर जोरदार और घातक हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वहां उपस्थिति पत्रकार ने इंडोनेशियन अस्पताल में 20 शवों को गिनने की पुष्टि की। वहीं दूसरी ओर घायलों और बचावकर्मियों ने बताया कि कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

बता दें कि इस्राइल इन दिनों लगातार गाजा पर हमला कर रहा है। ये हमले ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड इन दिनों मिडिल ईस्ट के दौरे पर थे। साथ ही उन्होंने लगातार से इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम कराने के कई अहम प्रयास भी किए हैं।

pc- business-standard.com

Loving Newspoint? Download the app now