इंटरनेट डेस्क। गुजरात के कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका के नाना कादिया गांव में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 40 वर्षीय महिला की उसके ही दो बेटों ने गला घोंटकर हत्या कर दी, हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या करने वालों में एक बेटा नाबालिग है, हत्या के कुछ ही घंटों बाद दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।
जताया शक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पूरा परिवार पिछले एक साल से एक खेत पर मजदूरी का काम कर रहा था, घटना की रात खेत के मालिक ने पीड़िता के पिता को फोन कर जानकारी दी कि उनके नाती ने अपनी मां की हत्या कर दी है, जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया, जिसके गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे।
नाराज थे दोनों बेटे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ा बेटा 19 साल का है और छोटा बेटा नाबालिग है, दोनों को अपनी मां पर शक था कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध है, उनका आरोप था कि मां देर रात किसी से फोन पर बातें करती थी और घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज़ करती थी। ऐसे में शनिवार की देर रात जब उन्होंने मां को फिर से फोन पर बात करते देखा, तो गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।
pc - marketresearchintellect.com
You may also like
एकता कपूर ने अभिनेताओं से सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, यह है वजह
मदर टेरेसा की सेवा ज्योति आज भी प्रज्वलित, 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' दुनियाभर में कर रही मानवीय सेवा
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छा जाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए उनकी मां को गहने बेचने पड़े
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने की बातचीत
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती